आज शाम यहां भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 4 में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दीक्षांत शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह बैठक परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में धूमधाम से आयोजित करवाने के लिए बुलाई गई थी।
बैठक परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भवन में एक ब्लड डोनेशन और हेल्थ चेक अप का कार्यक्रम रखने पर भी विचार किया गया। बैठक में प्रमुख महामंत्री श्री मधुसूदन शर्मा, श्री ललित मिश्रा, श्री राहुल शर्मा, श्री ओमप्रकाश चोटिया, श्री मनोज दीक्षित, श्री अरुण शर्मा, श्री एस के शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड़, युवानेता श्री मनमोहन शर्मा, श्री आशीष भारद्वाज, श्री पंकज शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।
बैठक का प्रारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र और स्व. पुरोधा भंवरलाल शर्मा जी के चित्र पर नमन कर प्रारंभ किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों से प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद शर्मा जी को अवगत करवाकर और उनकी सलाहनुसार प्रमुख महामंत्री श्री मधुसूदन शर्मा शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों को पत्र भेजकर अवगत करवायेंगे।
Leave a Reply