परशुराम जयन्ती को लेकर ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ बूंदी की बैठक

यहां राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला बून्दी की एक विशेष बैठक में परशुराम जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष किरण शर्मा ने की। महासचिव प्रेमलता दाधीच एवम सचिव अरुणा चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में परशुराम जयंती महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली महिलाओं की मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं।

जिसके तहत 5 मई को महिलाओं की विभिन्न मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल संकुल पर होगा। जिनमें दौड़ 50 एवं 100 मीटर, म्यूजिकल चेयर, हाउजी गेम, वन मिनट गेम, इन एंड आउट गेम, एक मछली पानी में सरप्राइज गेम आदि प्रतियोगिताएं होगी।

ये भी पढ़ें:  लहरिया उत्सव में आएंगी सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सीमा जोशी

सह संयोजक इंदू शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष साधना श्रृंगी ने बताया कि खेल सामग्री खेल स्थल पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का ड्रेस कोड गुलाबी रंग होगा तथा प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो जाएगा। 9 मई को परशुराम वाटिका जैतसागर रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं होगी।

कीर्ति सुखवाल ने बताया कि जो प्रतिभागी इन कार्यक्रमों में भाग लेना चाहता है वह अपना आवेदन कार्यक्रम प्रभारी अनुपमा तिवारी, सुलक्षणा शर्मा को जमा करा सकते है। बैठक में अनीता शर्मा, ममता शर्मा, कुसुम शर्मा, नम्रता व्यास, नैयना शुक्ला, संध्या शर्मा, स्वाति दाधीच, भारती शर्मा, ज्योत्सना शर्मा, पदमा दाधीच, निशा तिवारी, आदि महिलाएं मौजूद रही। बैठक शगुन होटल में सम्पन्न हुई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *