किशनगढ़ बास के पेयजल समस्या ग्रस्त 19 ग्रामों में टैंकरों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा पेयजल

“प्राथमिकता से जल जीवन मिशन के तहत त्वरित गति से कार्य कर हर घर जल पहुंचना करें सुनिश्चित” – जिला कलक्टर। खैरथल – तिजारा, 29 अप्रैल: जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए व्यवस्था को ओर सुदृढ़ कर पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रीष्म हेतु टैंकरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें किशनगढ़ बास ब्लॉक में टैंकर हेतु गठित उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा से पेयजल संकटग्रस्त 19 ग्रामों में टैंकरों के 63 ट्रिप से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगाI

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण समारोह 21 फरवरी को, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी मुख्य अतिथि

उन्होंने बताया कि 30 जून तक टैंकर के लिए स्वीकृति जारी की गई है साथ ही टैंकरों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाने हेतु निर्देशित किया है। टैंकर ग्राम पंचायत के माध्यम से लगाए जायेंगे। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए शेष रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंडिंग विद्युत कनेक्शन हो जाने पर विभाग को जल जीवन मिशन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य करते हुए कनेक्शन देने के निर्देश दिए ताकि हर घर जल पहुंचना सुनिश्चित हो सके।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 557 ग्रामों में से 163 ग्रामों को 100 प्रतिशत जल कनेक्शन जारी कर पेयजल से लाभान्वित किया जा चुका है। जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 130692 जल कनेक्शन के विरूद्ध वर्तमान तक 73475 जल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर पेयजल से लाभान्वित किया जा चुका है साथ ही शेष रहे कनेक्शन को त्वरित गति से करते हुए जल्द ही पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  भागीरथ चौधरी के समर्थन में देवरानी जेठानी महिला सम्मेलन आयोजित

जिला कलक्टर शुक्ला ने बैठक में ग्रीष्म ऋतु में पानी की आपूर्ति को पूरा करने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लीकेज पाइपलाइन की सूचना मिलने पर तुरंत मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्थाओं की प्रभावी मोनेंटरिंग / समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें पेयजल समस्या की शिकायत कन्ट्रोल रूम नम्बर 01460-298735 पर प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक की जा सकती है। इसके अतिरिक्त पेयजल की किसी भी समस्या के वीडियो / फोटो द्वारा वाट्स-एप नम्बर 7374917525 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *