भागीरथ चौधरी के समर्थन में देवरानी जेठानी महिला सम्मेलन आयोजित

किशनगढ: यहां भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मदनगंज किशनगढ़ द्वारा अजमेर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में महेश्वरी पंचायत भवन तेली मोहल्ला में देवरानी जेठानी महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 51 देवरानी-जेठानी भारतीय जनता पार्टी में नई जुड़ी व संकल्प लिया।

भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उदबोधन देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक को अपना परिवार माना है, महिलाओं की समस्याओं के निवारण के लिये हमेशा आगे रहते हैं। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारिक ने बताया कि प्रदेश महिला उपाध्यक्ष वनिता जैमन ने मोदी सरकार की मातृ शक्ति की योजनाओं से अवगत करवाया महिलाओ ने संकल्प लेकर आहवान किया कि अबकी बार 400 पार करके रहेगी, फिर एक बार मोदी सरकार लाकर रहेगी। जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने हर बूथ पर 10 महिलाओं को जोड़कर मोदी जी के महिला सम्मेलन समर्थन में कार्य करने का आह्वान किया, मोदी जी द्वारा 500 सालो के बाद अराध्य श्री राम का मंदिर बनाकर सनातन धर्म का स्वाभिमान जागृत किया है इसलिये भाजपा को चुनेंगे।

ये भी पढ़ें:  भाजपा का संकल्प पत्र जारी। सीएम भजनलाल बोले ‘पीएम मोदी केवल वादे नहीं करते’

जिला उपाध्यक्ष मृदुला व्यास ने गीत के माध्यम से अवगत करवाया कि जो वंदे मातरम गाएगा उसी को वोट दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सीमा अखावत जी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री, महिला मोर्चा मदनगंज मंडल अध्यक्ष संतोष पारीक ने मातृशक्ति से अपील की व समझाया कि, लोकतंत्र पर्व पर हमें पहले मतदान करना है, फिर जलपान करना है। जिला प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी ने देवरानी-जेठानी महिला सम्मेलन में अपनी भूमिका अदा करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एंव महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, जिला मंत्री सरिता शेखावत, सावित्री शर्मा, रेनू, आभा, मदनगंज मंडल महामंत्री शतविभा पाराशर, किशनगढ़ मंडल सविता गुप्ता शिमला कुमावत, मंत्री व पार्षद तरुण जैन, मीडिया प्रभारी रितु मंघनानी, सदस्य सरिता शर्मा,पार्षद निधि पहाड़िया, मंजू जोधा, माया जैन, दर्शिका, उषा, ममता शर्मा, अंजली, तमन्ना, संजना लक्ष्मी देवी, ममता शर्मा, भारती कुमावत, देविका, कृष्णा, ममता, रेनू, दसवंत, मोनिका, दुर्गा, विमला, मीरा सैनी, कमला, संतोष खंडेलवाल, सपना, माया, सूरज, फूल कंवर, शांति रावणा राजपूत, प्रेम रावत, सरिता, मंजू देवी, कमला देवी, सीमा वार्षणये, गुड्डी सक्सेना, अंतिमा, विजयलक्ष्मी, मनीषा, हीरा देवी आदि मातृशक्ति उपस्थिति रही व शतविभा पाराशर ने मंच संचालन किया व धन्यवाद सविता गुप्ता ने दिया।

ये भी पढ़ें:  पीएम सूर्य घर योजना: राजस्थान में नागरिकों को सतत मुफ्त बिजली का सपना साकार

कार्यक्रम के प्रारम्भ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित किया व अतिथियों का स्वागत 51 किलो की माला से किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *