टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा हुई जिसमें की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, झुंझुनू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां के साथ जयपुर से विधायक अमीन कागज़ी ने शिरकत कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताने का संकल्प लिया।
Category: समाचार News
देशभर की प्रमुख घटनाओं, नीतियों और बदलावों से जुड़ी ताज़ा व विश्वसनीय राष्ट्रीय समाचारों की प्रस्तुति।
-
दूरदर्शन न्यूज ने अपना लोगो और रंग को केसरिया में बदला
भारत के सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक टेलीविजन प्रसारक दूरदर्शन के डीडी न्यूज चैनल ने पिछले पीले और नीले रंग की योजना की जगह अपने हिंदी और अंग्रेजी दोनों चैनलों के लोगो और टेक्स्ट रंगों को केसर में बदल दिया है। अपडेटेड लोगो और केसरिया स्क्रीनिंग रंग आधिकारिक तौर पर मंगलवार को प्रभावी हुए। इसकी जानकारी दूरदर्शन के एक ट्विटर बयान से हुई जिसमें डीडी ने सटीक और ईमानदार समाचार रिपोर्टिंग को एक नए रूप और महसूसी के साथ इसके प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
डीडी न्यूज के महानिदेशक ने नई दृश्य पहचान के साथ सच्ची और साहसी पत्रकारिता के प्रति अपने समर्पण पर प्रकाश डाला। हालांकि, इस बदलाव की कुछ आलोचना भी हुई है, जिसमें विपक्ष के आरोप है की दूरदर्शन के पक्षपाती कवरेज से उसने अपनी समाचार और प्रोग्रामिंग में सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में आरोप लगाया गया है।
इससे पहले, दूरदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ एक साक्षात्कार प्रसारित करने पर विवाद का सामना करना पड़ा और विपक्ष ने नैतिक आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई। अनौपचारिक रूप से, चुनाव आयोग ने संकेत दिया कि दूरदर्शन के मूल संगठन प्रसार भारती को साक्षात्कार प्रसारित करने की अनुमति नहीं थी।
डीडी न्यूज का पुराना लोगो
हालाकि दूरदर्शन के डीडी न्यूज की वेबसाइट पे अभी भी पुराना लोगो है। ज्ञात हो की भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी कुछ समय से नीले की जगह केसरिया रंग में तब्दील हुई है।
-
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के दो आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब हैं। NIA के मुताबिक, 2 मार्च को शाजिब ने कैफे में IED रखा था, जबकि ताहा ने इसका पूरा प्लान तैयार किया था।
मुसाविर हुसैन शाजिब मुख्य आरोपी और अब्दुल मतीन ताहा सह-आरोपी है। मुसाविर ही कैफे में विस्फोटक लेकर गया था। दोनों ही शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं। NIA ने दोनों की तलाश में कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 29 मार्च से दोनों पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
NIA का कहना है कि साई का कैफे ब्लास्ट के आरोपियों से कनेक्शन है। 9 मार्च को NIA ने आरोपी की तस्वीर जारी की थी। शाजिब और ताहा दोनों ही ISIS मॉड्यूल का हिस्सा हैं। इसकी पुष्टि मॉड्यूल के सदस्यों ने भी की थी, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।
NIA ने मुख्य आरोपी की पहचान आसपास के एक हजार से अधिक CCTV कैमरों की जांच करके की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, ताहा हमेशा टोपी पहनता था, जो उसने चेन्नई में रहने के दौरान खरीदी थी। संदिग्ध हमलावर शाजिब को विस्फोट के दिन वही टोपी पहने देखा गया था। जांच में पाया गया कि इस टोपी के सिर्फ 400 पीस ही बेचे गए थे।
-
डूंगरपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्विवार्षिक चुनाव में के. के. गुप्ता लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने
स्वच्छता मिशन के राजदूत माने जाने वाले डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के. के. गुप्ता डूंगरपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्विवार्षिक चुनाव में लगातार आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। चुनाव अधिकारी महेश के. गर्ग ने गुप्ता के निर्वाचन की घोषणा की।
डूंगरपुर के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के रविवार को हुए चुनाव में बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। व्यापारियों ने एक बार फिर से के.के. गुप्ता के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें लगातार आठवीं बार चैंबर की कमान सौंप एक मिसाल कायम की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र जैन, पवन दोसी, प्रभुलाल पटेल, रोशन दोसी, पुरणमल दावड़ा, सुबोध जैन, डूंगर लाल पटेल, सुशील जैन आसपुर, प्रदीप भूता सागवाड़ा के साथ ही मदन सिंह, केतन शाह, रोनी मेहता, हर्षवर्धन सिंह, पंकज जैन, ईश्वरलाल भट्ट, नगीनलाल जैन, अनिल पटेल, दिलीप नागदा, चिराग व्यास, मुकेश श्रीमाल, रमेश लबाना, रमेश वरियानी, गौरव यादव, नीरव कोटडिया सहित जिले भर से व्यापारियों ने चुनाव अधिकारी महेश के. गर्ग के समक्ष एक स्वर से के.के. गुप्ता के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया और सर्व सम्मति से गुप्ता का निर्विरोध चुनाव किया। चुनाव कार्य का संचालन देवराम मेहता आसपुर ने किया।
निर्वाचित अध्यक्ष के के गुप्ता ने जिलेभर से बड़ी तादाद में एकत्रित व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपने जोशीले भाषण से सभी में जुनून और ऊर्जा का संचार किया और कहा कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं है, फिर भी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए तथा व्यापारी संगठित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले की दशा और दिशा तय करना व्यापारी के हाथ में होता है। डूंगरपुर की चहुंमुखी तरक्की और विकास में यहां के व्यापारियों का बड़ा योगदान रहा है। गुप्ता ने गत डेढ़ दशक से भरोसा जताने के लिए डूंगरपुर जिले के व्यापारियों का आभार जताया और कहा कि व्यापारियों की ताकत से ही मैं सभापति बना था और डूंगरपुर को देश-दुनिया में एक नई पहचान दिलाई। स्वच्छता के क्षेत्र में डूंगरपुर का डंका देश-दुनिया के पटल पर बजा है। सभी ने मिल कर ऐसा अभूतपूर्व काम किया कि आज भी डूंगरपुर के चर्चे दुनिया के हर कौने में है।
गुप्ता ने कहा कि हमारा काम की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुक्तकंठ से सराहना की।चैंबर चुनाव में गुप्ता का एक बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। गुप्ता ने राजनीतिज्ञों पर तंज कसा हुए कहा कि कतिपय नेता मुझे पसंद नहीं करते। पसंद इसलिए नहीं करते क्योंकि मैं काम करना चाहता हूं। मैं अपनी व्यापार भूमि उदयपुर भी गया, मुझमें काम करने का जुनून और जज्बा था, लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर कह दिया कि यहां किसी को भी आने दो लेकिन गुप्ता नहीं आना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि इन लोगों को डर है कि मेरी ताकत बढऩे से उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। गुप्ता ने कहा कि मैं बदलाव लाना चाहता हूं, परिवर्तन लाकर काम करना चाहता हूं लेकिन कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते। गुप्ता ने कहा कि हमारा काम बोलता है तो विरोध होता है, मेरा जितना विरोध होगा ताकत द्विगुणित होगी।
-
राजस्थान में SOG की बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 विश्वविद्यालयों की 50 से अधिक डिग्रियां बरामद
राजस्थान में SOG ने बुधवार को चूरू की एक विश्वविद्यालय में छापेमारी कर फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में SOG ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 विश्वविद्यालयों की 50 से अधिक डिग्रियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष पूनिया, उसका बेटा परमजीत पूनिया और प्रदीप शर्मा शामिल हैं।
सुभाष पूनिया कई विश्वविद्यालयों के दलाल के रूप में काम करता था और ओपीजेएस राजगढ़ चुरू में भी वह दलाली करता था। वह ओपीजेएस के मैनेजमेंट से मिलीभगत कर बैक डेट में फर्जी डिग्री, मेडल, प्रमाण पत्र इत्यादि जारी करवाता था। इस मामले में तीन लोगों ने फर्जी डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी भी हासिल की है।
-
नागरिकता संशोधन कानून लागू, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को अधिसूचित कर दिया है, जिससे यह पूरे देश में लागू हो गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। CAA को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और इसके ऑनलाइन पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका ड्राई रन भी कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, CAA इन पड़ोसी देशों के उन शरणार्थियों की मदद करेगा जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं। मंत्रालय को लंबी अवधि के वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाकिस्तान से मिले हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने दो महीने में दो बार कहा था कि CAA लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। यह देश का कानून है और इसे कोई रोक नहीं सकता। संसद ने CAA पर 11 दिसंबर 2019 को मुहर लगाई थी।
हालांकि, सरकार इस कानून को लागू करने के लिए नियम-कायदे बनाने की समय सीमा 8 बार बढ़ा चुकी है। CAA के नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय ने CAA लागू होने पर जश्न मनाया है। इस समुदाय के लोग मूल रूप से पूर्वी पाकिस्तान के रहने वाले हैं और भारत-पाक विभाजन के दौरान और बांग्लादेश के निर्माण के बाद भारत आ गए थे।
-
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों से भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों से भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की है। निम्न जनप्रतिनिधियों को टिकट मिला है। 10 सीटो पे घोषणा जल्द संभव है।
बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
चुरू- देवेंद्र झाझंडिया
सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर- भूपेंद्र यादव
भरतपुर- रामस्वरुप कोली
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- पीपी चौधरी
जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर- कैलाश चौधरी
जालौर- लुंबाराम चौधरी
उदयपुर- मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिरला
झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
-
संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण और जघन्य अपराधों के खिलाफ जयपुर शहर भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण और जघन्य अपराधों के खिलाफ आज जयपुर शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर गांधी सर्किल जेएलएन मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण जी बोहरा, विधायक श्री गोपाल जी शर्मा, विधायक श्री बाल मुकुंद आचार्य जी महाराज, जिला अध्यक्ष श्री राघव जी शर्मा, ग्रेटर नगर निगम उप महापौर श्री पुनीत जी कर्णावत सहित पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधि,संगठन पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
-
मुख्यमंत्री ने दी सौगात- सफाई कर्मचारी के 24,797 पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार के 186 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी के 24 हजार 797 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन 4 मार्च 2024 से प्रारम्भ होंगे।
उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं।
-
राजस्थान में अंगदान को बढ़ावा: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज बना नॉन ट्रांसप्लांट ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह की पहल पर राजस्थान अंगदान के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। अंगदान की ऑनलाइन शपथ में अव्वल मुकाम हासिल करने के बाद अब प्रदेश में अंगदान करने को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस मुहिम में अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है। शनिवार को यहां एक ब्रेन डेड मरीज के ऑर्गन रिट्राइवल के लिए संवेदनशीलता के साथ प्रयास कर अंगदान महाभियान को आगे बढ़ाया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने अंगदान के इस पुनीत कार्य में विशेष प्रयास करते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को ऑर्गन एण्ड ट्श्यिू रिट्राइवल के लिए सर्टिफिकेट जारी करवाया। साथ ही, ब्रेन डेड मरीज के परिजनों की काउंसलिंग के बाद ऑर्गन रिट्राइवल की सहमति मिलते ही इस कार्य में सहयोग के लिए जयपुर एवं कोटा मेडिकल कॉलेज तथा जोधपुर एम्स से चिकित्सकों के दल रवाना करने के निर्देश दिए।
जयपुर, कोटा एवं जोधपुर से गए चिकित्सा विशेषज्ञों के दलों ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ अंगदान के इस कार्य को मूर्त रूप दिया। ब्रेन डेड मरीज से किडनी, लिवर एवं कॉर्निया प्राप्त किए गए। इनमें से एक किडनी तथा लिवर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर तथा एक किडनी एम्स जोधपुर को आवंटित की गई। इन अंगों को तत्काल प्रभाव से जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान ट्रैफिक पुलिस की सहायता से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। चार एम्बुलेंस के माध्यम से इन अंगों को जयपुर एवं जोधपुर पहुंचाया गया।
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संवेदनशील फैसला, अब सीएम के काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा शहर में यातायात
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम को जब जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे, तब उनका काफिला आम लोगों के वाहनों की तरह रास्ते में लाल बत्ती पर रुक गया। मुख्यमंत्री को ट्रैफिक लाइट्स पर यातायात नियमों का पालन करते हुए हरी बत्ती होने का इंतजार करते देख आस-पास के राहगीर हैरत में आ गए।
दरअसल, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उनके मूवमेंट के समय आमजन को होने वाली परेशानी को दूर करते हुए लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाने का फैसला किया है। इसके बाद, बाड़मेर यात्रा के बाद एयरपोर्ट से लौटते वक्त उनका काफिला ओटीएस चौराहे के पास ट्रैफिक के बीच लाल बत्ती पर रुका। मुख्यमंत्री ने उनके काफिले की वजह से यातायात रोक दिए जाने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री उत्कल रंजन साहू से बात की थी। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जयपुर पुलिस आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी से पहले शहर में यातायात रोक लिया जाता था जिससे आमजन को कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने एक बार पहले भी अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को आगे निकलवाया था। अब उनकी इस पहल से गंभीर मरीजों को भी जाम से राहत मिलेगी।
-
अमित शाह ने जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया, विपक्ष पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और भारत की परंपराओं का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भारत भले ही 1947 में आजाद हुआ हो, लेकिन उसमें प्राण अब जाकर मोदीजी ने फूंके हैं।उन्होंने तंज में कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि अटलजी के नेतृत्व में भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया था। दस साल मनमोहन सिंह की सरकार रही। इन्होंने एक काम अच्छा किया कि भारत को 11वें से 12वें नंबर पर जाने नहीं दिया। 10 साल भारत का स्थान फ्रीज रहा, मोदी ने 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादों को पूरा कर रही है। नीति-सिद्धांत के साथ काम कर रही है। घमंडिया गठबंधन के पास कोई सिद्धांत नहीं है। उनके पास कोई नेता नहीं है। कोई नेता बनने को भी तैयार नहीं है, क्योंकि जनता ने तय कर रखा है कि भाजपा को इस बार 400 सीट देनी है।
एयरपोर्ट पर भरी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत के लिए आए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश का विभाजन करने पर तुली है। उनके नेता यह मांग करते हैं कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत को बांटना चाहिए। ये हम नही होने देंगे।
शाह ने राजस्थान में अनेक जगह रैली और जन संवाद किया और कार्यकर्ताओं, पधाधिकारियो और प्रबुद्धजनो से मिले।अर्थव्यस्था पे फिर जोर देते हुए बोले कि मोदी ने दस साल में हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवे नंबर पर खड़ा कर दिया। एक बार और मौका मिलेगा तो अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता अबकी बार चारसो पार के नारे लगाते रहे।
-
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण समारोह 21 फरवरी को, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी मुख्य अतिथि
जयपुर, 19 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय सावित्री बाई फुले छात्रावास, (कॉलेज स्तरीय) गांधीनगर, जयपुर में 21 फरवरी को दोपहर एक बजे “मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण समारोह” होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजन छात्रों एवं स्वरोजगार से जुड़े विशेष योग्यजनों के आवागमन को आसान बनाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क स्कूटी वितरित की जाती है।
-
पीएम सूर्य घर योजना: राजस्थान में नागरिकों को सतत मुफ्त बिजली का सपना साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए राजस्थान में करीब 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर को नया खातीपुरा सैटेलाइट स्टेशन भी मिला है। साथ ही रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, खनिज सहित अन्य कई विभागों के प्रोजेक्ट्स भी शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण नई योजना पीएम सूर्य घर की शुरुआत की है। इसके तहत सरकार की तैयारी है की हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम हर नागरिक के खुद के घर में ही हो जाए। इसके लिए केंद्र सरकार हर नागरिक की आर्थिक मदद करेगी।
उन्होंने कहा की इसकी शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसमें केंद्र सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार के बैंक खाते में सीधे मदद भेजेगी। इस योजना में करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका फायदा मिडिल क्लास और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को सीधे मिलेगा। उनकी घर की बिजली सतत तौर से मुफ्त हो जाएगी। सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक से सस्ता लोन दिलाया जाएगा। राजस्थान सरकार ने भी 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है।
-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का राज्य को फाटक मुक्त करने का प्लान
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर प्रदेश में राजमार्ग एवं सड़क तंत्र को बेहतर और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। बैठक में रेलवे फाटकों पर आरओबी अथवा आरयूबी का निर्माण कर प्रदेश को रेलवे फाटक मुक्त बनाने का रोडमैप तैयार करने पर विचार-विमर्श हुआ।
केन्द्रीय मंत्री द्वारा जयपुर रिंग रोड के द्वितीय चरण के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की मंजूरी के घोषणा के बाद रिंग रोड के कार्य को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने के बारे में भी बैठक में निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और विस्तार, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, केन्द्रीय सड़क एवं आधारभूत ढांचा कोष (सीआरआईएफ) के अंतर्गत सड़कों के नए प्रस्ताव भिजवाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से रोपवे निर्माण की संभावनाओं के बारे में भी चर्चा हुई।
-
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ
भारत ने श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे क्रॉस-बॉर्डर लेनदेन और कनेक्शन को बढ़ावा मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी, 2024 को श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत की। UPI भारत में डिजिटल भुगतान का एक लोकप्रिय तरीका है और इसका उपयोग करके पिछले वर्ष 100 बिलियन से अधिक लेनदेन किए गए थे। श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की गति तेज होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पे कहा की यह लॉन्च Global South सहयोग की सफलता का प्रतीक है। हमारे देशों के बीच हमारे संबंध मात्र लेन-देन के नहीं, ये ऐतिहासिक संबंध है। इसकी ताकत हमारे people-to-people relations को मजबूती देते हैं। पिछले दस सालों में हमने दिखाया है कि कैसे हर संकट की घड़ी में, भारत लगातार अपने पड़ोसी मित्रों के साथ खड़ा रहता है। चाहे आपदा प्राकृतिक हो, हेल्थ संबंधी हो, इकॉनॉमिक हो या अंतर्राष्ट्रीय पटल पर साथ देने की बात हो, भारत फर्स्ट responder रहा है, और आगे भी रहेगा। जी-20 की अपनी अध्यक्षता में भी हमने ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर विशेष ध्यान दिया। भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रस्ट्रक्चर का लाभ, ग्लोबल साउथ के देशों को पहुंचाने के लिए हमने सोशल इम्पैक्ट फंड भी स्थापित किया है।
-
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सीकर जिले में जन संवाद किया
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत लालासी में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित महिलाओं, वरिष्ठ नागरिको, युवाओं, जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है जिसकों साकार करने की दिशा में सरकार अविरल गति से सतत् अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए गांव व ढाणी के अंतिम व्यक्ति तक गांव चलो अभियान के माध्यम से योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने ग्राम पंचायत लालासी के प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के युवा, महिला और बुजुर्ग लाभार्थियों से संवाद किया।
-
मोदी सरकार के 10 साल: गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर रहा फोकस
मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने का प्रयास किया है। सरकार के बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से 34 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। सरकार ने 11 करोड़ से अधिक किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद पहुंचाई है और 78 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स ने सरकार से लोन प्राप्त किया है। वही महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें मुद्रा लोन योजना के तहत 70 प्रतिशत महिलाओं को लोन दिया गया है।
-
वर्तमान स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 2031-32 तक 7480 मेगावाट से बढ़कर 22800 मेगावाट होगी
सरकार ने कहा है कि वर्तमान स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 2031-32 तक 7480 मेगावाट से बढ़कर 22800 मेगावाट हो जाएगी। यह जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी; प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार ऊर्जा के इन स्रोतों को प्रोत्साहन देने के लिए परमाणु ऊर्जा के साथ-साथ ऊर्जा के अन्य स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पन्न करने के लिए नीतिगत उपाय कर रही है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि देश में कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिन्हें प्रशासनिक मंजूरी और वित्तीय स्वीकृति दी गई हैं। इन कदमों में दस स्वदेशी 700 मेगावाट दबावयुक्त भारी पानी रिएक्टरों (पीएचडब्ल्यूआर) की बेड़े मोड में स्थापना, परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व (सीएलएनडी) अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए भारतीय परमाणु बीमा पूल (आईएनआईपी) का निर्माण, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के संयुक्त उद्यमों को परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने और प्रवेश करने में सक्षम बनाने के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन ईंधन की आपूर्ति सहित परमाणु ऊर्जा सहयोग के लिए विदेशी देशों के साथ समझौते करना शामिल किया गया है।
-
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने मंगलवार को सवाईमाधोपुर जिले के महात्मा गांधी सीनियर सैकण्डरी स्कूल मलारना चौड़ में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि आमजन के द्वार पर जाकर उनकी सुनवाई कर राहत प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान कुल 332 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें पेयजल की समस्या, आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने, विकलांग जनों को स्कूटी वितरण करवाने संबंधित आदि समस्याएं शामिल थीं।