परशुराम जन्मोत्सव बूंदी: ब्राह्मण समाजजनों ने 31 यूनिट रक्तदान किया

यहां सर्व ब्राह्मण महासभा समिति संबद्ध राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह के तहत जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें समाज बंधुओं ने 31 यूनिट रक्तदान किया। वहीं परशुराम वाटिका में गत रात संगीतमयी सुंदरकांड पाठ हुआ। आज भी धार्मिक व सामाजिक सरोकार के कार्य होंगे।

सीडीईओ महावीर कुमार शर्मा और डीईओ माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। जरूरत के समय मरीजों को ब्लड नहीं मिलता है और मरीज की जान चली जाती है। इस अवसर पे पीआर ज्योतिशंकर शर्मा, जयंती संयोजक हनुमान सहाय शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विप्रबंधु तेज गर्मी के बाद भी रक्तदान के लिए परिवार पधारे। चर्मेश शर्मा, गौरव शर्मा और अतिथियों ने भगवान परशुरामजी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर शिविर आरंभ किया।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ जयपुर महानगर वार्ड 74 की कार्यकारिणी गठित

ब्लडबैंक परिसर में आयोजित शिविर में सुनील गौतम बॉबी, लोकेश दाधीच, नूतन तिवारी, पीयूष शर्मा, धनंजय शर्मा, मंथन पंचोली, परशुराम चिकित्सा प्रकोष्ठ के राजेन्द्र शर्मा, सुनीत शर्मा, दीपक दाधीच, लोकेश सुखवाल, भैरु प्रकाश शर्मा, नम्रता व्यास, अंकुर शर्मा, विशाल शर्मा, प्रियांशु गौतम, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, देवराज, अंकित दाधीच, राजेश शर्मा, नरोत्तम शर्मा, विशाल शर्मा समेत अन्य समाजबंधुओं ने उत्साह से रक्तदान किया। इसमें परशुराम चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम का अहम योगदान रहा। सर्व ब्राह्मण महासभा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा के साथ उनके बेटे प्रियांशु शर्मा ने पहली बार रक्तदान किया।रक्तदाताओं का राजेश चतुर्वेदी,अवधेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा हौसला बढ़ाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *