परवतसर में जाने माने वैद्य ओमप्रकाश दाधीच ने गायों की सेवा के लिए गो सेवा में भजन संध्या का आयोजन किया और गायों को एक क्विंटल लस्सी खिलायी और मरीजों भाइयों की चिकित्सा की तथा सभी गऊ सेवकों को भोजन प्रसादी कराई गई। गर्मी के बड़ते प्रकोप से जानवरो का बुरा हाल है। लोग इनकी सेवा के लिए बड़ चढ़ कर आगे आ रहे है।

वैद्य ने साथ ही लोगो के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पे भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया को जानलेवा डी जे साउंड एक परेशानी बना हुआ है। हाल में यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने से हुए कंपन से मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और कई लोग उसमें दब गए। सौभाग्य से अधिकांश को निकाल लिया गया परंतु बहुत से पुरुष और महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल। क्या समाज इस घटना से सबक लेगा?
Leave a Reply