उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत लालासी में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित महिलाओं, वरिष्ठ नागरिको, युवाओं, जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है जिसकों साकार करने की दिशा में सरकार अविरल गति से सतत् अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए गांव व ढाणी के अंतिम व्यक्ति तक गांव चलो अभियान के माध्यम से योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने ग्राम पंचायत लालासी के प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के युवा, महिला और बुजुर्ग लाभार्थियों से संवाद किया।
Leave a Reply