प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ

भारत ने श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे क्रॉस-बॉर्डर लेनदेन और कनेक्शन को बढ़ावा मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी, 2024 को श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत की। UPI भारत में डिजिटल भुगतान का एक लोकप्रिय तरीका है और इसका उपयोग करके पिछले वर्ष 100 बिलियन से अधिक लेनदेन किए गए थे। श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की शुरुआत से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की गति तेज होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पे कहा की यह लॉन्च Global South सहयोग की सफलता का प्रतीक है। हमारे देशों के बीच हमारे संबंध मात्र लेन-देन के नहीं, ये ऐतिहासिक संबंध है। इसकी ताकत हमारे people-to-people relations को मजबूती देते हैं। पिछले दस सालों में हमने दिखाया है कि कैसे हर संकट की घड़ी में, भारत लगातार अपने पड़ोसी मित्रों के साथ खड़ा रहता है। चाहे आपदा प्राकृतिक हो, हेल्थ संबंधी हो, इकॉनॉमिक हो या अंतर्राष्ट्रीय पटल पर साथ देने की बात हो, भारत फर्स्ट responder रहा है, और आगे भी रहेगा। जी-20 की अपनी अध्यक्षता में भी हमने ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर विशेष ध्यान दिया। भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रस्ट्रक्चर का लाभ, ग्लोबल साउथ के देशों को पहुंचाने के लिए हमने सोशल इम्पैक्ट फंड भी स्थापित किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *