जयपुर वार्ड 144 में नालों की सफाई हुए 20-25 दिन हो गए हैं। मलवा तो उठ गया लेकिन नाला खुला रह गए, जिसके कारण उसमें लोग गंदगी डालने लग गए हैं। जिससे गंदगी का अंबार हो गया है तथा खुले नाला किसी न किसी हादसे को बुलवा दे रहा है। पार्षद और निगम से पाठको का अनुरोध है के इसे तुरंत बंद किया जाए। किसी जानवर के या इंसान के गिरने के बाद में काम करेंगे इससे पहले ही काम हो जाए तो बहुत बढ़िया है। : मनीष चावला, वार्ड कार्यकर्ता।