जयपुर | 23 मई 2025 राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को एक अहम मोड़ तब आया जब जयपुर की 200 से अधिक ब्राह्मण और सर्व समाज की महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ली। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस व वर्तमान में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड़ ने भावनात्मक भाषण के साथ भाजपा में प्रवेश की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में जयपुर की सांसद मंजू शर्मा और भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल विशेष रूप से मंच पर मौजूद रहे और सभी महिलाओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया।
सभी 200 महिलाएं या तो समाज सेवा का कार्य कर रही है, प्रोफेशनल या जॉब में है या अपने घर गली मोहल्ला से ही आत्मनिर्भर हो किसी न किसी रूप में समाज को आगे बढ़ा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत में अरुणा गौड़ ने मां भारती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम और पहलगांव आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा:
“पहलगांव की नृशंस घटना ने हमें भीतर तक झकझोर दिया। जब माननीय मोदी जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ऐलान किया और राष्ट्र को ललकारा, तो हमें लगा कि अब मौन रहना देश के साथ अन्याय होगा। यही वह क्षण था जिसने हमें भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।”

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा:
“7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों, 11 जहाजों, 3 रडार सिस्टम और 100 आतंकवादियों को समाप्त कर दिया। यह केवल सैन्य नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक मनोबल था।”
कार्यक्रम में मंच से अरुणा गौड़ ने जिला अध्यक्ष अमित गोयल और सांसद मंजू शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा:
“इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी की निर्णायक भूमिका रही, और मंच पर आदरणीय मंजू दीदी है, आपका स्नेह, अपनापन, सादगी और प्रेरणा भी हमें दिशा देती रही।”
सांसद मंजू शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की जनहितकारी नीतियों से प्रेरित होकर महिलाएं बड़ी संख्या में पार्टी की ओर आकर्षित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह दल है जहां महिलाओं को केवल सम्मान नहीं, बल्कि निर्णय लेने की जिम्मेदारी और मंच भी दिया जाता है। उन्होंने इस पर भी प्रकाश डाला कि देश के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी ने सैन्य अभियान की जानकारी साझा की, जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम है।

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल ने भाजपा में शामिल हो रही सभी महिलाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में “नारी शक्ति” को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी में जो बढ़ोतरी हुई है, वह इस सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
अरुणा गौड़ नायला गांव की सरपंच रह चुकी है जहां वर्ष 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आए थे। वे एमएलए और एमपी का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। इनको इमरजेंसी के समय जे पी आंदोलन में शामिल होने की वजह से जेल भी जाना पड़ा था और बाद में कॉलेज में ब्लैकलिस्ट का सामना करना पड़ा। श्रीमती गौड़ के माता पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और गोवा मुक्ति आंदोलन में शामिल थे और दोनों ही अध्यापक थे।
समारोह का समापन “जय हिंद”, “ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद” और “मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारों के साथ हुआ।