Tag: Parshuram Ji

  • राजस्थान ब्राह्मण महासभा की 40 जिला इकाइयों में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया

    राजस्थान ब्राह्मण महासभा की 40 जिला इकाइयों में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया

    यद्यपि राजस्थान में तीव्र गर्मी और हीट वेव चल रही है फिर भी राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद शर्मा के निर्देश पर महासभा की 40 जिला इकाइयों में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। प्रदेश के हजारों हजारों ब्राह्मण बंधुओं बहिनों ने प्रदेश में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव शानदार और जानदार तरीके से आयोजन किया।

    परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रमों की पूर्णता कल शाम विद्याधर नगर जयपुर में परशुराम सर्कल पर महा आरती के साथ सम्पन्न हो गई। महा आरती में विधायक प्रशांत शर्मा, अनिल शर्मा, जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, आदि कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

    महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा, प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा और महिला अध्यक्ष अरुणा गौड़ ने महासभा के सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और विशेषकर महिला शक्ति को अपना बड़ा संख्याबल और एकजुटता दिखाने के लिए बधाई दी हैं।

    उक्त जानकारी देते हुए महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने बताया कि कल शाम महासभा गेट पर परशुराम जी की वंदना और दिवंगत पुरोधा स्व. पंडित भंवरलाल शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ एक विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमे हाथी, घोड़े, पालकी के साथ बैंड की धुन पर महिलाये नृत्य करती हुई चल रही थी और पूरी हाथ में ध्वज लिए परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

    खासकर महिला प्रकोष्ठ की बहिनों की उपस्थिति जयपुर सहित सभी जिलों में दमदार रही। आज ही के दिन सुबह परशुराम परसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

  • परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम और शोभा यात्राएं

    परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम और शोभा यात्राएं

    श्री परशुराम जी भगवान जन्मोत्सव कल 10 मई को बनाया जायेगा। राजस्थान के अग्रणी ब्राह्मण संगठन राजस्थान ब्राह्मण महासभा व उसकी विभिन्न जिला इकाइयां इस उपलक्ष में कार्यकर्म और शोभा यात्राओं का आयोजन कर रही है जो की आने वाले दिनों तक चलेंगे।

    श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री परशुराम भवन राजस्थान ब्राह्मण महासभा सेक्टर 4 विद्याधर नगर से श्री परशुराम शोभायात्रा 12 मई रविवार को 5:00 बजे सायँ प्रस्थान करेगी। ओम प्रकाश चोटिया, राज्य उपाध्यक्ष ने सभी बंधु इष्ट मित्र महिलाएं मातृशक्ति व सभी से 5:00 बजे श्री परशुराम भवन परिसर में पधारने और शोभा यात्रा को सफल बनाने का निवेदन किया। यही दिन में 9:00 बजे से रक्तदान शिविर है, रक्तदान शिविर को भी सफल बनाएं ऐसा उन्होंने कहा।

    राजस्थान ब्राह्मण महासभा इकाई डीडवाना के तत्वाधान में भगवान परशुराम जन्म दिवस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज डीडवाना कुचामन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जी शर्मा को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इकाई अध्यक्ष अशोक जी गोड़, इकाई महामन्त्री कैलाश सिवाल, युवा साथी बजरंग शर्मा बालिया और ब्रह्मदेव शर्मा प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा।

    दिनांक 10 /5/2024 को प्रातः 9 बजे गुलाब विहार श्योपुर रोड प्रताप नगर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । इकाई ने सभी से आग्रह किया की वे अपने परिवार जनों इष्टमित्रों सहीत भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। समाज जनों की उपस्थिति समाज को गौरव प्रदान करेगी, लोग अपने इष्टमित्रों एवं परिवार सहित भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर अक्षय पुण्य को प्राप्त करें।

    राजस्थान ब्राह्मण महासभा जैसलमेर ने भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा है। 10 मई को सुंदरकांड का आयोजन, स्थान – श्री परशुराम धाम, समय – शाम 7 बजे, प्रभारी – श्री रामचन्द्र गोपा व श्री आर सी व्यास। 11 मई को मंहेदी प्रतियोगिता रखी गई है। स्थान – गीता आश्रम, समय- प्रातः 11 बजे, प्रभारी – श्रीमती वंदना जगाणी श्रीमती पुष्पा गज्जा व श्रीमती ज्योत्स्ना कल्ला। 11 मई को ही वाहन रैली है। स्थान – श्री परशुराम चौक से श्री परशुराम धाम, समय- शाम 4 बजे, प्रभारी – श्री जयंत व्यास श्री ग्वालदास छंगाणी श्री महेश शर्मा। 12 मई को फिर भव्य शोभा यात्रा है। समय- प्रातः 9 बजे से, स्थान – गीता आश्रम से श्री परशुराम धाम, प्रभारी – समस्त विप्र बंधु कमलेश छंगाणी जैसलमेर प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा।

    भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा हेतु परशुराम वाटिका में भोजशाला की तैयारी।

    वही चुरू में कल दिनाक 10 तारीख को भगवान श्री परशुराम जन्मोतस्व पर सुबह 8 बजे परशुराम नगर स्थित भगवान परशुराम जी की पुजा अर्चना कि जावेगी। शाम को 4 बजे राम मन्दीर चुरू से शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो गड चोराहे सें परशुराम भवन में पुजा करके बद्रीनारायण मन्दीर तक जावेगी। महासभा ने सब सनातन प्रेमियो सें निवेदन किया है कि कार्यक्रमो में ज्यादा सें ज्यादा पहुंचकर शोभा बढावे।

  • परशुराम जयन्ती को लेकर ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ बूंदी की बैठक

    परशुराम जयन्ती को लेकर ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ बूंदी की बैठक

    यहां राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला बून्दी की एक विशेष बैठक में परशुराम जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष किरण शर्मा ने की। महासचिव प्रेमलता दाधीच एवम सचिव अरुणा चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में परशुराम जयंती महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली महिलाओं की मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं।

    जिसके तहत 5 मई को महिलाओं की विभिन्न मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल संकुल पर होगा। जिनमें दौड़ 50 एवं 100 मीटर, म्यूजिकल चेयर, हाउजी गेम, वन मिनट गेम, इन एंड आउट गेम, एक मछली पानी में सरप्राइज गेम आदि प्रतियोगिताएं होगी।

    सह संयोजक इंदू शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष साधना श्रृंगी ने बताया कि खेल सामग्री खेल स्थल पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का ड्रेस कोड गुलाबी रंग होगा तथा प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो जाएगा। 9 मई को परशुराम वाटिका जैतसागर रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं होगी।

    कीर्ति सुखवाल ने बताया कि जो प्रतिभागी इन कार्यक्रमों में भाग लेना चाहता है वह अपना आवेदन कार्यक्रम प्रभारी अनुपमा तिवारी, सुलक्षणा शर्मा को जमा करा सकते है। बैठक में अनीता शर्मा, ममता शर्मा, कुसुम शर्मा, नम्रता व्यास, नैयना शुक्ला, संध्या शर्मा, स्वाति दाधीच, भारती शर्मा, ज्योत्सना शर्मा, पदमा दाधीच, निशा तिवारी, आदि महिलाएं मौजूद रही। बैठक शगुन होटल में सम्पन्न हुई।

  • भगवान परशुराम की जयंती पूरे राज्य में धूमधाम से मनायेगी राजस्थान ब्राह्मण महासभा

    भगवान परशुराम की जयंती पूरे राज्य में धूमधाम से मनायेगी राजस्थान ब्राह्मण महासभा

    आज शाम यहां भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 4 में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दीक्षांत शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह बैठक परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में धूमधाम से आयोजित करवाने के लिए बुलाई गई थी।

    बैठक परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भवन में एक ब्लड डोनेशन और हेल्थ चेक अप का कार्यक्रम रखने पर भी विचार किया गया। बैठक में प्रमुख महामंत्री श्री मधुसूदन शर्मा, श्री ललित मिश्रा, श्री राहुल शर्मा, श्री ओमप्रकाश चोटिया, श्री मनोज दीक्षित, श्री अरुण शर्मा, श्री एस के शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड़, युवानेता श्री मनमोहन शर्मा, श्री आशीष भारद्वाज, श्री पंकज शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

    बैठक का प्रारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र और स्व. पुरोधा भंवरलाल शर्मा जी के चित्र पर नमन कर प्रारंभ किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों से प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद शर्मा जी को अवगत करवाकर और उनकी सलाहनुसार प्रमुख महामंत्री श्री मधुसूदन शर्मा शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों को पत्र भेजकर अवगत करवायेंगे।

  • भगवान परशुराम जयंती आयोजन के लिए झालावाड़ में बैठक

    भगवान परशुराम जयंती आयोजन के लिए झालावाड़ में बैठक

    झालावाड़: राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने जानकारी दी है कि आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जी की जयंती जन्मोत्सव को विधिवत सुचारु रूप से मनाने के लिये और आवश्यक उत्तरदायित्व निभाने के लिए दिनांक 22 अप्रेल 2024 वार सोमवार को ब्राह्मण समाज के सभी समाज बंधुओं की एक बैठक रखी गई है।

    उन्होंने बताया कि यह पर्व सभी समाज बंधुओ के सक्रिय सहयोग व साथ से ही मनाया जाता हैं। बैठक बालजी की छतरी पर शाम 5.30 बजे रखी गई है। हर बार की तरह इस वर्ष भी जयंती उत्सव धूम धाम से विशालकाय मनाया जायेगा।