Tag: Manju Sharma

  • लहरिया उत्सव में आने के लिए सांसद मंजू शर्मा को दिया निमंत्रण

    लहरिया उत्सव में आने के लिए सांसद मंजू शर्मा को दिया निमंत्रण

    जयपुर। आज प्रातः यहां जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा से भेंट कर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला अध्यक्ष अरुणा गौड ने उन्हें 4 अगस्त को परशुराम भवन जयपुर में आयोजित लहरिया उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए आमंत्रित किया।

    कार्यक्रम संयोजक गौड ने बताया कि इस लहरिया उत्सव में जयपुर के विभिन्न वार्डों से ब्राह्मण महिलाएं 35 के लगभग एकल और समूह नृत्य कर सतरंगी छटा बिखरेंगी और समाज में एकता का संदेश देंगी।

    कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं भाग लेंगी। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो, गिफ्ट्स, और परशुराम जी के दुपट्टे ओढ़ाए जाएंगे।

  • चुनाव 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को होगा मतदान, जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास और मंजू शर्मा के बीच मुकाबला

    चुनाव 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को होगा मतदान, जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास और मंजू शर्मा के बीच मुकाबला

    राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को होगा। जयपुर शहर 19 अप्रैल को वोट करेगा। जयपुर शहर से प्रताप सिंह खचरियावास (कांग्रेस) और मंजू शर्मा (भाजपा) से सांसद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस के न्याय पत्र, कांग्रेस की गारंटी और श्याम बाबा के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मंजू शर्मा मोदी के नाम और भाजपा की 10 वर्षीय सरकार के कामों पर चुनाव लड़ रही हैं। मंजू शर्मा का राजनीतिक मुद्दा मोदी की गारंटी और विजन 2047 है।

    मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। पिछले 2019 जयपुर शहर में हुए चुनाव में भाजपा के रामचरण बोहरा ने कांग्रेस से लगभग दोगुने वोट प्राप्त किए और जीत दर्ज की थी। अबकी बार उनकी जगह मंजू शर्मा को टिकट मिला है। उन्होंने कहा भी है की बोहरा का टिकट कटा नही बल्कि बदला है।

    लोगो के बीच ये बात भी चल रही है की जहा पूरे शहर में सिर्फ मोदी के पोस्टर है जिनमे मंजू शर्मा की फोटो भी नही है वही प्रताप सिंह का आखरी के दिन छोड़ कर प्रचार काम दिखा। पोस्टर बैनर भी भाजपा के मुकाबले बेहद कम दिखे।दोनो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 19 अप्रैल को ईवीएम में कैद हो जाएगा।