Tag: Jodhpur

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा

    केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में इमरजेंसी विंग और कुछ प्रमुख वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्माणाधीन ट्रॉमा आईसीयू और अन्य प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया।

    एम्स प्रशासन और विभिन्न चिकित्सकीय विभागों के प्रमुख चिकित्सकों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने विशेष रूप से आईसीयू और ट्रॉमा आईसीयू की व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एम्स जोधपुर देश के प्रमुख एम्स संस्थानों में से एक है और यह राजस्थान, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा केंद्र है। ऐसे में यहां श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

    श्री शेखावत ने कहा कि जनता को आयुष्मान भारत और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सेवाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है। एम्स में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरंतर प्रयास है कि यहाँ कोई भी मरीज परेशान न हो। जनता की समस्याओं और शिकायतों को किसी भी स्थिति में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।केंद्रीय मंत्री ने एम्स प्रशासन को ओपीडी, आईसीयू और समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने आश्वासन दिया कि एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किसी प्रकार की वित्तीय बाधा नहीं आने दी जाएगी।

    उन्होंने निर्देश दिए कि एम्स जोधपुर स्थानीय डॉक्टर एस.एन. मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्य करें, जिससे क्षेत्रीय जनता को अधिक लाभ मिल सके।

  • तलाब साफ, पुराने कुंडे अब पक्षियों के काम आयेंगे

    तलाब साफ, पुराने कुंडे अब पक्षियों के काम आयेंगे

    जैसलमेर: राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जगानी एवं उनकी टीम ने यहां गड़ीसर तालाब पर पुराने कुंडे एकत्र कर उनकी सफाई की। अब ये परिंडे पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांधे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रकोष्ठ की ओर से सभी जिला इकाइयों को पशु पक्षियों के भोजन पानी की यथा शक्ति व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। महासभा की जैसलमेर टीम ने सबसे पहले ये धर्म का काम किया है। जिसके लिए उन्हें अरुणा गौड, प्रदेश महिला अध्यक्ष ने साधुवाद और बधाई दी।