Tag: Insurance

  • राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीनीकरण में आई तकनीकी बाधाएँ: आम जनता परेशान

    राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीनीकरण में आई तकनीकी बाधाएँ: आम जनता परेशान

    राजस्थान की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसका नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है में नवीनीकरण को लेकर जनता को गफलत हो रही है। इस योजना में पंजीकृत सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में निशुल्क लाभ उठाने की सुविधा है पर नवीनीकरण की प्रक्रिया में जनता को अपेक्षित जानकारी नहीं मिल पा रही है व लोग परेशान है। इस योजना के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन निशुल्क कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले परिवारों, लघु एवं सीमांत किसानों, कोविड-19 के लाभार्थियों और संविदा कर्मचारियों के लिए मुफ्त में होता है, वहीं अन्य सभी को 850 रुपए का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।

    हालांकि, नवीनीकरण की तिथि जो कि 30 अप्रैल को निर्धारित थी, वह बढ़ाई नहीं गई है और कई जगहों पर टेक्निकल कमी के कारण लोग रिन्यू नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण राजस्थान के नागरिक साइबर कैफे के चक्कर काटते रह गए, व कई जगह ई मित्र खुद जानकारी की कमी से लोगो को सही से मदद नहीं कर पा रहा है। जनआधार कार्ड धारकों को इस योजना के तहत बढ़े हुए लाभ, जिसमें 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएँ और 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा शामिल है मिलते है।

    कई लोगो ने सरकार से इसकी तिथि बड़ाने और जानकारी को सरल बनाने के लिए आग्रह किया है ताकि वो बीमे से छूट न जाए।

  • स्वास्थ्य बीमा में कई बड़े बदलाव: IRDAI ने हटाई आयु सीमा, अब सभी ले सकेंगे पॉलिसी

    स्वास्थ्य बीमा में कई बड़े बदलाव: IRDAI ने हटाई आयु सीमा, अब सभी ले सकेंगे पॉलिसी

    भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आयु सीमा हटा दी है। इसका मतलब है कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर, किसी भी उम्र का व्यक्ति नई स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकता है। पहले, 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की अनुमति नहीं थी. यह हालिया संशोधन स्वास्थ्य बीमा बाजार का विस्तार करने और आबादी के लिए स्वास्थ्य देखभाल खर्च को अधिक प्रबंधनीय बनाने का लक्ष्य रखता है।

    आइये जानें मुख्य बदलावों को:

    1 अप्रैल 2024 से लागू यह सुधार, स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा चाहने वालों के लिए एक स्वागत योग्य बदलाव है। यह सभी उम्र के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य देखभाल वित्त का प्रभार संभालने का अधिकार देता है।

    सभी आयु के लिए खुला: अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद सकता है।

    विविध जरूरतों के लिए उत्पाद: IRDAI ने बीमा कंपनियों को विभिन्न आयु समूहों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को डिजाइन करने का निर्देश दिया है, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, छात्र, बच्चे और मातृत्व देखभाल शामिल हैं।

    व्यापक कवरेज: बीमा कंपनियों को अब कैंसर, हृदय रोग या एड्स जैसी पहले से मौजूद बीमारियों के आधार पर कवरेज देने से मना करने की अनुमति नहीं है।

    लचीला प्रीमियम: पॉलिसीधारकों के पास अब किस्तों में प्रीमियम चुकाने का विकल्प है, जिससे स्वास्थ्य बीमा अधिक किफायती हो जाता है।

    कई दावे: लाभ-आधारित बीमा रखने वाले व्यक्ति अलग-अलग बीमाकर्ताओं के साथ दावा दायर कर सकते हैं, जो अधिक लचीलापन प्रदान करता है।

    कम हुई प्रतीक्षा अवधि: स्वास्थ्य बीमा की प्रतीक्षा अवधि 48 महीने से घटाकर 36 महीने कर दी गई है। इसका मतलब है कि सभी पहले से मौजूद बीमारियों को 36 महीने के बाद कवर किया जाएगा, भले ही पॉलिसीधारक ने शुरुआत में उनका खुलासा किया हो या नहीं।

    IRDAI का यह कदम भारत में अधिक समावेशी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उन वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए द्वार खोलता है जिन्हें पहले स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। इसके अतिरिक्त, यह बीमा प्रदाताओं को अपने उत्पादों में विविधता लाने और व्यापक जनसांख्यिकी को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

    IRDAI ने बीमा कंपनियों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पॉलिसी बनाने और उनके दावों और शिकायतों को संभालने के लिए समर्पित चैनल स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। हालांकि आयु सीमा हटाना एक प्रमुख सुर्खी है, ये अतिरिक्त उपाय सुनिश्चित करते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा के साथ एक अच्छा अनुभव हो।