Tag: Dungarpur

  • भारतीय फिल्म मंथन का 17 मई को फ्रांस के 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो होगा

    भारतीय फिल्म मंथन का 17 मई को फ्रांस के 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो होगा

    नीति गोपेन्द्र भट्ट

    फ्रांस में 14 से 25 मई तक आयोजित हो रहे सुविख्यात 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए इस वर्ष क्लासिक सेक्शन में चयनित जाने माने निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्मित लोकप्रिय फिल्म “मंथन” (1976) का 17 मई को कान्स में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो होगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक और दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने से संबद्ध शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व में 48 वर्ष पुरानी इस फिल्म मंथन के पुनरुद्धार का कार्य किया गया है।

    शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि 17 मई को फ्रांस के 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में दोपहर 3 बजे (भारतीय समय अनुसार देर रात) होने वाई इस रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो में उनके साथ ही भारत सरकार के सूचना मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, फिल्म के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, सिने तारिका दिवंगत स्मिता पाटिल के पुत्र प्रतीक बब्बर, बहने डॉ. अनीता पाटिल देशमुख एवं मान्या पाटिल सेठ, भारत में श्वेत क्रांति के जनक दिवंगत डॉ. वर्गीस कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन, गुजरात सहकारी दुग्ध मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.जयेन मेहता भी रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो में भाग लेंगे। फिल्म के निर्माता श्याम बेनेगल स्वास्थ्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे है।

    शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा गुजरात के 5 लाख दुग्ध उत्पादकों द्वारा एकत्रित चंदा राशि से बनाई गई श्याम बेनेगल की फिल्म “मंथन” (1976) फिल्म का 4 के रिस्टोरेशन और पुनरुद्धार कर इसे उच्च गुणवत्ता की स्क्रीनिंग योग्य बनाया गया है। बता दे कि इस चर्चित फिल्म के निर्माण के लिए प्रत्येक दुग्ध उत्पादक किसान ने दो-दो रुपये का योगदान प्रदान किया था। इसके साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अपनी पुनरुद्धारित फिल्मों के प्रदर्शन की हैट्रिक भी लगाने जा रहा है। इससे पहले फाउंडेशन द्वारा पुनरुद्धार की गई दो फिल्मों को 2022 में अरविंदम प्रोडक्शन की मलयालम फिल्म ‘थम्प’ और 2023 में मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम की क्लासिक फिल्म ‘इशानौ’  को भी लगातार दो वर्षों कांस महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिल चुका है। अब यह तीसरा मौका होगा जब मंथन फिल्म को भी कांस के रेड कारपेट विश्व प्रीमियम शो में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

    भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात महानायक अमिताभ बच्चन,निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल और सिनेमैटोग्राफर गोविंद निहलानी और फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आदि ने उनकी पुनरुद्धारित फिल्म मंथन को कांस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत नजदीक स्थान रखती है। उन्होंने शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम का उनके कड़े परिश्रम से फिल्म रिस्टोरेशन का काम करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

  • फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैट्रिक। श्याम बेनेगल की मंथन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड-कार्पेट पर।

    फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैट्रिक। श्याम बेनेगल की मंथन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड-कार्पेट पर।

    नीति गोपेन्द्र भट्ट नई दिल्ली/मुंबई: दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने से जुड़े शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन लगातार तीसरे साल सुविख्यात कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री कर रहा है। 77 वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 14 से 25 मई तक फ्रांस में आयोजित होने वाला है। इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने जाने माने निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्मित लोकप्रिय फिल्म “मंथन” (1976) का 4के रिस्टोरेशन किया है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है।

    इस चर्चित फिल्म को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के परिवारजन, फिल्म के निर्माता श्याम बेनेगल, डॉ. वर्गीस कुरियन की बेटी और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा इस वर्ष के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले फाउंडेशन द्वारा पुनरुद्धार की गई दो फिल्मों को 2022 में अरविंदम प्रोडक्शन की मलयालम फिल्म ‘थम्प’ और 2023 में मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम की क्लासिक फिल्म ‘इशानौ’  को भी लगातार दो वर्षों कांस महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिल चुका है। अब यह तीसरा मौका होगा जब मंथन फिल्म को भी कांस के रेड कारपेट विश्व प्रीमियम शो में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

    भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात महानायक अमिताभ बच्चन ने मंथन को कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन लगातार तीसरे साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में श्याम बेनेगल की फिल्म “मंथन” जिसमें स्मिता पाटिल सहित असाधारण कलाकारों का सम्मोहक प्रदर्शन है, के साथ अपनी उल्लेखनीय पुनरुद्धारित फिल्म मंथन के साथ विश्व प्रीमियर शो का हिस्सा बनेगा। अमिताभ ने कहा है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म विरासत को संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए जो काम करता है वह अद्भुत है।

    शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि अमूल डेयरी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के साथ हाथ मिला कर डेयरी सहकारी आंदोलन से जुड़े 5 लाख डेयरी किसानों द्वारा निर्मित श्याम बेनेगल की सुप्रसिद्ध फिल्म “मंथन” की मरम्मत और पुनरुद्धार का काम कर उसको बहाल किया गया है। निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल और सिनेमैटोग्राफर गोविंद निहलानी और फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी उनकी पुनरुद्धारित फिल्म मंथन को कांस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत नजदीक स्थान रखती है। उन्होंने शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम का उनके कड़े परिश्रम से फिल्म रिस्टोरेशन का काम करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

    उल्लेखनीय है कि 1976 में बनी लोकप्रिय फिल्म “मंथन” डेयरी सहकारी आंदोलन की शुरुआत का एक काल्पनिक संस्करण है, जिसने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश में बदल दिया। डेयरी सहकारी आंदोलन भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन से प्रेरित था। यह भारत की पहली क्राउडफंडेड फिल्म भी है, जिसे 5 लाख डेयरी किसानों द्वारा निर्मित किया गया। इस चर्चित फिल्म के निर्माण के लिए प्रत्येक किसान ने 2 रुपये का योगदान दिया था।

  • डूंगरपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्विवार्षिक चुनाव में के. के. गुप्ता लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने

    डूंगरपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्विवार्षिक चुनाव में के. के. गुप्ता लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने

    स्वच्छता मिशन के राजदूत माने जाने वाले डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के. के. गुप्ता डूंगरपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्विवार्षिक चुनाव में लगातार आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। चुनाव अधिकारी महेश के. गर्ग ने गुप्ता के निर्वाचन की घोषणा की।

    डूंगरपुर के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के रविवार को हुए चुनाव में बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। व्यापारियों ने एक बार फिर से के.के. गुप्ता के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें लगातार आठवीं बार चैंबर की कमान सौंप एक मिसाल कायम की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र जैन, पवन दोसी, प्रभुलाल पटेल, रोशन दोसी, पुरणमल दावड़ा, सुबोध जैन, डूंगर लाल पटेल, सुशील जैन आसपुर, प्रदीप भूता सागवाड़ा के साथ ही मदन सिंह, केतन शाह, रोनी मेहता, हर्षवर्धन सिंह, पंकज जैन, ईश्वरलाल भट्ट, नगीनलाल जैन, अनिल पटेल, दिलीप नागदा, चिराग व्यास, मुकेश श्रीमाल, रमेश लबाना, रमेश वरियानी, गौरव यादव, नीरव कोटडिया सहित जिले भर से व्यापारियों ने चुनाव अधिकारी महेश के. गर्ग के समक्ष एक स्वर से के.के. गुप्ता के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया और सर्व सम्मति से गुप्ता का निर्विरोध चुनाव किया। चुनाव कार्य का संचालन देवराम मेहता आसपुर ने किया।

    निर्वाचित अध्यक्ष के के गुप्ता ने जिलेभर से बड़ी तादाद में एकत्रित व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपने जोशीले भाषण से सभी में जुनून और ऊर्जा का संचार किया और कहा कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं है, फिर भी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए तथा व्यापारी संगठित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले की दशा और दिशा तय करना व्यापारी के हाथ में होता है। डूंगरपुर की चहुंमुखी तरक्की और विकास में यहां के व्यापारियों का बड़ा योगदान रहा है। गुप्ता ने गत डेढ़ दशक से भरोसा जताने के लिए डूंगरपुर जिले के व्यापारियों का आभार जताया और कहा कि व्यापारियों की ताकत से ही मैं सभापति बना था और डूंगरपुर को देश-दुनिया में एक नई पहचान दिलाई। स्वच्छता के क्षेत्र में डूंगरपुर का डंका देश-दुनिया के पटल पर बजा है। सभी ने मिल कर ऐसा अभूतपूर्व काम किया कि आज भी डूंगरपुर के चर्चे दुनिया के हर कौने में है।

    गुप्ता ने कहा कि हमारा काम की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुक्तकंठ से सराहना की।चैंबर चुनाव में गुप्ता का एक बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। गुप्ता ने राजनीतिज्ञों पर तंज कसा हुए कहा कि कतिपय नेता मुझे पसंद नहीं करते। पसंद इसलिए नहीं करते क्योंकि मैं काम करना चाहता हूं। मैं अपनी व्यापार भूमि उदयपुर भी गया, मुझमें काम करने का जुनून और जज्बा था, लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर कह दिया कि यहां किसी को भी आने दो लेकिन गुप्ता नहीं आना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि इन लोगों को डर है कि मेरी ताकत बढऩे से उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। गुप्ता ने कहा कि मैं बदलाव लाना चाहता हूं, परिवर्तन लाकर काम करना चाहता हूं लेकिन कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते। गुप्ता ने कहा कि हमारा काम बोलता है तो विरोध होता है, मेरा जितना विरोध होगा ताकत द्विगुणित होगी।

  • प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से किया संवाद – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े

    प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से किया संवाद – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े

    जयपुर, 18 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी संवाद में वीसी के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डूंगरपुर जिले से जुड़ी महिला लाभार्थी से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत बहुत तेजी से बदल रहा है। नए भारत के निर्माण का संकल्प चारों तरफ दिखाई दे रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकास रथ, विश्वास रथ है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में यात्रा नहीं पहुंची है, वहां बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लोगों की मांग को देखते हुए यात्रा 26 जनवरी से आगे फरवरी महीने में भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने अब जन आंदोलन का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हर परिवार को पक्का घर, गैस कनेक्शन, पानी, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। हमारा प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी लाभ सुनिश्चित हो।

    डूंगरपुर की ममता ने कहा योजनाओं से जीवन में आया बड़ा बदलाव

    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सागवाड़ा पंचायत समिति की वरसिंगपुर ग्राम पंचायत से पाल माविता गांव की लाभार्थी श्रीमती ममता से संवाद किया। श्रीमती ममता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। ममता बीए पास है तथा उन्हें पीएम आवास योजना, शौचालय, पीएम उज्जवला, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एनआरएलएम-राजीविका, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिला है। श्रीमती ममता राजीविका समूह से जुड़ी है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण लेकर सब्जी की खेती की, बोरिंग खुदवाया, पति को डेयरी बूथ खुलवाया। उन्होंने कहा कि वे श्री मोदी के महिलाओं के उत्थान के विजन की प्रशंसक है। श्री मोदी ने कहा कि आप जैसी महिलाओं की मदद से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प जल्द साकार होगा। उन्होंने डूंगरपुर जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टेक्नो फ्रेंडली एप्रोच की सराहना की। इस दौरान मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, सचिव पंचायतीराज श्री रवि जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।