भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वे तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।
धोनी को बचपन में फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना पसंद था। वे मोटर रेसिंग के भी शौकीन हैं और उनकी अपनी एक रेसिंग टीम भी है। धोनी को 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था। वे भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में सफलता मिलने के बाद उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका।
धोनी की स्कूली शिक्षा डीएवी जवाहर विद्या मंदिर, रांची, झारखंड से की और बैडमिंटन, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया। हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद धोनी ने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया। वर्ष 2001-2003 के दौरान, धोनी पश्चिम बंगाल में दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर TTE (Travelling Ticket Examiner) थे। 1998 में उन्हें सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (CCL) टीम के लिए चुना गया था और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर CCL ए डिवीजन में आ गया। देवल सहाय उनके समर्पण और क्रिकेट स्किल से प्रभावित हुए और बिहार टीम में उनके चयन के लिए दबाव डाला। 1999-2000 सीज़न के लिए उन्हें 18 साल की उम्र में सीनियर बिहार रणजी टीम में चुना गया।