राजस्थान एसीबी ने ‘ऑपरेशन बेखौफ’ के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लगभग 11.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है, जो जांगिड़ की आय से 161% अधिक है।
ACB की 250 अधिकारियों की टीम ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर, टोंक, बांसवाड़ा और जैसलमेर सहित 19 स्थानों पर तलाशी ली और 54 अचल संपत्तियां, 5 खनिज लीज और 22 बैंक खातों में 21 लाख रुपये बरामद किए।
जांच में खुलासा हुआ है कि जांगिड़ ने खनिज कंपनियों में मशीनरी और खनन गतिविधियों पर भारी खर्च किया है और बच्चों की शिक्षा पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। एसीबी का कहना है कि यह कार्रवाई अभी जारी है और और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, साथ ही संबंधित खनिज विभागों और उप पंजीयक कार्यालयों से रिकॉर्ड भी जब्त किए जा रहे हैं।