राजस्थान बजट में बेरोजगार का ध्यान, 25 लाख घरों को नल से जोड़ा जाएगा

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने राज्य का 2024 का बजट पेश किया। राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार आगामी 5 वर्षों में 4 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट गरीब, बेरोजगार युवा, महिलाएं और किसानों को समर्पित है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। बजट में चिकित्सा सुविधाओं का अधिक विस्तार करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 27 हजार 660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आमजन को अधिक राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना मां योजना लागू किए जाने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें:  सदन में सार्थक चर्चाओं से जनहित में आएंगे बेहतर परिणाम, लोकतंत्र भारत की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा: प्रबोधन कार्यक्रम का समापन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष

राज्य सरकार प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 15 हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। योजना के तहत इसी वर्ष 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *