जयपुर। आज यहां श्रीमती संतोष पारीक प्रदेश संगठन मंत्री व योगा ट्रेनर, महिला प्रकोष्ठ राजस्थान ब्राह्मण महासभा, श्रीमती सुमन शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मदनगंज एवं श्रीमती मंजू शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अजमेर जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड से उनके निवास स्थान पर सप्रेम भेंट की और किशनगढ़ आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर किशनगढ़ महिला अध्यक्ष ने राधा श्याम की माला और दुपट्टा ओढ़ाया, मंजू शर्मा ने रामदरबार का चित्र भेंट किया और संतोष पारीक ने सुनहरी ओढ़नी और स्व निर्मित सौंदर्य प्रोडक्ट्स भेंट किए।
Leave a Reply