जयपुर। आज दोपहर यहां परशुराम भवन, विद्याधर नगर, सेक्टर 4 जयपुर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रकोष्ठ की ओर से 4 अगस्त 024 को जयपुर में आयोजित होने वाले “लहरिया उत्सव” की रूपरेखा पर विचार किया गया।

बैठक में जयपुर महानगर की नवगठित महिला कार्यकारिणी और 70 वार्ड अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा ने नव नियुक्त वार्ड अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और वेदांता स्कूल प्रिंसिपल डा. योगिता जोशी ने इन्हें परशुराम जी के दुपट्टे ओढ़ा कर सम्मानित किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड के संयोजकत्व में एक तैयारी कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें गीता शर्मा एडवोकेट, बबिता गौड़, स्वप्ना शर्मा, संतोष शर्मा, डा प्रतीक्षा शर्मा, कमलेश शर्मा, अनीता तिवारी सिखवाल, सरला शर्मा, संगीता पारीक, गुड्डी शर्मा, मिथलेश शर्मा, शशिकांता दीक्षित, मंजुला गौड, राजबाला शर्मा, हेमलता शर्मा, रमा दाधीच, संतोष मिश्रा, मनोरमा शर्मा, अनीता शर्मा, गुंजन शर्मा, आदि को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक अरुणा गौड ने बताया है कि 4 अगस्त के लहरिया उत्सव में जयपुर से सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद शर्मा, श्रीमती राखी गौतम कांग्रेस महिला अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सीमा जोशी, आरएएस श्रीमती प्रीति शर्मा और अन्य गणमान्य ब्राह्मण महिलाओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। गौड़ ने बताया कि आज गठित तैयारी कमेटी लहरिया उत्सव में आमंत्रित जयपुर की 500 ब्राह्मण महिलाओं के स्वागत, भोजन, नृत्य प्रस्तुतियों, मोमेंटो और गिफ्ट आदि की व्यवस्था करेगी। आज के स्वल्पाहार की व्यवस्था कनक पारीक और संतोष शर्मा द्वारा की गई.

Leave a Reply