जयपुर। राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले द्वितीय दौर के लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी एवम भीलवाड़ा से कांग्रेस के सीनियर लीडर और राजस्थान विधान सभा के पूर्व स्पीकर सहित केंद्रीय राज्य में मंत्री रहें डा.सी पी जोशी चुनाव लड़ रहे हैं।
दोनों ही सुलझे विचारों के, सर्वमान्य नेता, ब्राह्मण कुल गौरव हैं, जिन पर ब्राह्मण समाज को गर्व है। ऐसे ब्राह्मण रत्न लोकसभा में पहुंचने ही चाहिए। इसलिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद भंवरलाल शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दीक्षांत शर्मा, प्रमुख महामंत्री श्री मधुसूदन शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड़ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट गीता शर्मा और प्रदेश प्रमुख महामंत्री डा. सुमन शर्मा ने एक संयुक्त बयान जारी कर चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से दोनों सी पी जोशी को भारी बहुमत से जितने की अपील ब्राह्मण समाज से की है।
Leave a Reply