खालिस्तान की माँग करने वाले और भारत के खिलाफ विद्रोही सोच रखने वाले जगमीत सिंह की करारी हार: पार्टी का दर्जा तक नहीं बचा

ओटावा – कनाडा में खालिस्तान की माँग को हवा देने वाले और भारत के खिलाफ लगातार ज़हर उगलने वाले जगमीत सिंह को जनता ने चुनाव में पूरी तरह नकार दिया है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख के तौर पर लड़ रहे सिंह ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नाबी सेंट्रल सीट से तीसरे नंबर पर रहे और अपनी सीट तक गंवा बैठे। इतना ही नहीं, उनकी पार्टी देश की संसद में 12 सीटों का न्यूनतम आंकड़ा भी नहीं छू पाई, जिससे NDP का आधिकारिक दर्जा भी खत्म हो गया।

जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा:

“यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान था… मैं निराश हूं कि हम ज्यादा सीटें नहीं जीत सके, लेकिन हमारी मूवमेंट से नहीं।”

भारत विरोध की कीमत चुकानी पड़ी

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दी सौगात- सफाई कर्मचारी के 24,797 पदों पर होगी भर्ती

सिंह का खालिस्तान आंदोलन का खुला समर्थन और भारत विरोधी बयानों ने पहले से ही उन्हें आलोचना के घेरे में डाल दिया था। अब जनता ने भी इस विद्रोही मानसिकता को पूरी तरह नकार दिया है। उनकी हार को कनाडा के आम नागरिकों का खालिस्तानी एजेंडे के खिलाफ साफ संदेश माना जा रहा है।

NDP का राजनीतिक वजूद खतरे में

पहले से कमजोर हो चुकी NDP इस चुनाव के बाद राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक होती नजर आ रही है। जगमीत के नेतृत्व में पार्टी धार्मिक कट्टरता और विभाजनकारी राजनीति में उलझ कर आम जनता के मुद्दों से भटक गई, जिसका नतीजा अब सामने है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *