प्रतिनिधि मंडल विश्वधर्म रक्षक दल मथुरा और ब्रजभूमि कल्याण परिषद वृंदावन के संयुक्त तत्वाधन में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मथुरा के कंसखार क्षेत्र में बनाए गए मूत्रालय को हटाने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में चंद्र दास महाराज, स्वामी विवेकानंद. मोहनीशरण, देवेंद्र सिंह राठोर, रामकृष्ण गोस्वामी, विश्वधर्म रक्षक दल के विजय चतुर्वेदी, ब्रिजभूमि कल्याण परिषद के बिहारीलाल बशिष्ट, कपिलानंद चतुर्वेदी, रविशंकर झा एवं जितेंद्र चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
Leave a Reply