न्यू यॉर्क टाइम्स ने पूरी दुनिया के सामने रखा पाक पर भारतीय सफलता का साक्ष्य

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अखबारों में से एक, न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जो चीख-चीख कर बता रही हैं कि भारत का हमला कितना सटीक था, कितना अचूक था और कितना भीतर था!

NYT चूँकि अपने लेखों के लिए पैसे माँगता है, इसीलिए मैं एक-एक कर उन ‘Before And After’ पहले और बाद वाली सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण के साथ ही समझाता हूँ कि कैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल रहा।

ये दिखाता है कि हम जब जहाँ चाहें पाकिस्तान में उसी क्षण वार कर सकते हैं। आइए…

भोलारी एयरबेस

भोलारी एयरबेस: ये सारी की सारी HD सैटेलाइट तस्वीरें हैं। ये पाकिस्तान की सबसे बड़ी पोर्ट सिटी कराची से 100 मील की दूरी पर स्थित है। यहाँ भारत ने एक एयरक्राफ्ट हैंगर को उड़ा दिया। ये वो इमारत थी जहाँ एयरक्राफ्ट को रखा और मेंटेन किया जाता है। अंदर रखे एयरक्राफ्ट्स का क्या हुआ होगा, समझ जाइए।भारत ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है!

ये भी पढ़ें:  कितने भी सबूत दे लो, कांग्रेस के लिए काफी नहीं

नूर खान एयरबेस

आइए, अब चलते हैं नूर खान एयरबेस की तरफ: ये पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील इलाक़ों में से एक है। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय और वहाँ के प्रधानमंत्री का दफ्तर से ये कुछ ही दूरी पर स्थित है। साथ ही यहाँ से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान का परमाणु जखीरा है, उसकी देखभाल करने वाली यूनिट है। यहाँ की एक महत्वपूर्ण इमारत को भी भारत ने एकदम सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया।

रहीम यार खान एयरफील्ड

रहीम यार खान एयरफील्ड:10 मई को पाकिस्तान ने एक नोटिस जारी करके कहा कि रहीम यार खान एयरबेस का रनवे चालू नहीं है। कारण – भारत ने रनवे को ही तबाह कर दिया। बनाते रहे अब…जहाँ जो चाहे हमने उसे उड़ा दिया!

सरगोधा एयरबेस

सरगोधा एयरबेस: ये पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित है।यहाँ रनवे के एक नहीं बल्कि दो हिस्से को हमारे हवाई हमले से उड़ा दिया गया। फिर भी हमारे अपने ही देश के लोग हमारी ही वायुसेना पर शक कर रहे थे और दुनिया भर में पाकिस्तान के दावे को सच मान रहे थे।

ये भी पढ़ें:  भारत – पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति। हर भारतीय को सजग रहना होगा।

उधमपुर एयरबेस

अब अगर मैं भारत की बात नहीं करूँगा तो लोग कहेंगे कि एक ही पक्ष का दिखाया, दूसरे का क्या? पाकिस्तान ने उधमपुर एयरबेस को निशाना बनाए जाने का दावा किया। पता है आपको, सैटेलाइट इमेज में क्या निकला? उस एयरपोर्ट पर एक तिनका भी नहीं हिला है। सब वैसे का वैसे ही है।

जो जम्मू के उधमपुर एयरबेस का कुछ नहीं कर पाए, वो और भीतर क्या उखाड़ पाए होंगे, सोचिए न।

इन सबके बावजूद अगर कोई भारतीय सेना की क्षमता पर शक करता है तो वो देशद्रोही है, और कुछ नहीं!

भारतीय सेना ने तो सबूत दिया सो दे ही दिया, पाकिस्तान के दावों पर हमारे अपने लोग कैसे विश्वास कर सकते हैं? हमारी ताक़त वैसी है जहाँ हम अब चीन को भी ठोकने की स्थिति में हैं। हमारा एयर डिफेंस ऐसा है जो इजरायल के ‘आयरन डोम’ को टक्कर देता है।

ये भी पढ़ें:  2024 के भारतीय आम चुनावों के एक्जिट पोल आये: भाजपा एनडीए को बहुमत

– सिद्धार्थ गौड़ (संपादक, न्यूज सेवा)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *