राजस्थान ब्राह्मण महासभा के सच्चे सिपाही, कांग्रेस के मन, वचन, कर्म से समर्थक, पूर्व मंत्री स्व. भैरूलाल भारद्वाज जी के दामाद और मेरे निकट सहयोगी, शुभचिंतक और छोटे भाई के जैसे श्री जवाहर लाल तिवारी का आज सुबह दुखद निधन हो गया। उनका कई माह से दिल्ली में इलाज चल रहा था, वे स्वस्थ्य हो गए थे और अपने गांव शाहपुरा आ गए थे। मुझसे बात की थी लेकिन पुनः तबियत बिगड़ने पर फिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने आज प्रातः अंतिम सांस ली।
अभी तिवारी जी की आयु जाने लायक नहीं थी। और उनकी इच्छा थी कि त्रिवेणी महाराज के यहां महिला प्रकोष्ठ का एकबार प्रांतीय सम्मेलन अवश्य करवाया जाए। लेकिन वे चले गए। प्रभु इच्छा।।ईश्वर इस पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। शत शत नमन।
अरुणा गौड, प्रदेश महिला अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा।