लॉरेंस गैंग की धमकियों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- “भारी सिक्योरिटी से परेशानी होती है”
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ दी। बुधवार रात फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा,
“भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी तो जरूर जिएंगे।”
सलमान ने सिक्योरिटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
“कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जो हालात हैं, उसमें यही सही तरीका है।”
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के बाद कड़ी हुई सुरक्षा
पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से उनकी सुरक्षा सख्त कर दी गई। जनवरी में उनकी बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया और हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए।
Y+ सिक्योरिटी में रहते हैं सलमान, 11 जवान हर वक्त तैनात
2023 में लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी। इसके तहत 11 जवान हर वक्त उनके साथ रहते हैं, जिनमें कमांडो और 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल होते हैं।
उनकी गाड़ी के आगे-पीछे एस्कॉर्ट व्हीकल्स तैनात रहती हैं, और उनकी कार बुलेटप्रूफ है।
सेट पर भी सिक्योरिटी टाइट, कोई बाहरी नहीं आ सकता
सलमान खान ने धमकियों के बीच फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की। सेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाहरी लोगों को आने की इजाजत नहीं थी, और शूटिंग लोकेशन को सीक्रेट रखा गया था।
‘सिकंदर’ का धमाका 30 मार्च को, एडवांस बुकिंग शुरू
सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, जो पहले ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं।
फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम किरदार निभा रहे हैं। एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, और ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।