यह आपके फायदे की खबर है ध्यान से पढ़ें। अगर आप जियो यूज करते हैं तो जिओ का सालाना 1559 का रिचार्ज आपके लिए बेहद फायदे का और पैसे बचाने का जरिया साबित हो सकता है। ये प्लान एक तरह से भारत का सबसे किफायती मोबाइल रिचार्ज प्लान हो सकता है। आईए जानते हैं कैसे।
आजकल लगभग 3 महीने का या 84 दिन का रिचार्ज कम से कम 666 में होता है यानी कि हर 28 दिन के लिए करीबन 222 रुपए खर्च होते हैं। जिसमें रोज लगभग डेढ़ जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और रोज सो एसएमएस मिलते हैं। वहीं अगर आपके शहर /इलाके में जहां आपका घर और ऑफिस है जिओ की 5G सेवा आपको लगभग हर समय मिलती है तो यह प्लान आपके लिए है। आप सालाना मात्र 1559 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान 336 दिन चलता है और इसमें आपको 24जीबी एक साथ 4G डाटा मिलता है यानी कि करीबन 2GB महीना। पर इसकी मुख्य बात यह है कि इसमें अभी सीमित समय के लिए करे गए रिचार्ज पे ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है यानी कि चाहे आप रोज 1GB काम में ले या 5gb हर महीने 10 जीबी कम मिले या 20 जीबी। अगर आप इसे 5G में काम में लेते हैं तो यह पूरी तरीके से असीमित यानी कि अनलिमिटेड है और अनलिमिटेड कॉल और 3600 फ्री एसएमएस तो है ही।

यानी कि यह आपको प्रभावी रूप से हर महीने सिर्फ 129 रुपए का पड़ा यानी कि करीबन हर महीने ₹100 की बचत। पर मुख्य बात यह है कि यह फायदे आपको तभी हो सकता है अगर आपके घर ऑफिस शहर में 5G सेवा बिल्कुल सही से हो और आपका फोन लगभग 95% समय 5G पर ही रहता हो क्योंकि यह लिमिटेड डाटा सिर्फ 5G पर है। 4G में तो सालाना सिर्फ 24 जीबी डाटा ही है।
पर उसमें भी एक काम की बात है जिओ के 4G डाटा के टॉप अप रिचार्ज बेहद सस्ते हैं। अगर आप दूसरी जगह जाए जहां सिर्फ 4G है या 5G ढंग से नहीं मिलता तो भी 10 से ₹50 महीने में आप 4G डाटा के लिए टॉप अप कर सकते हैं। तो भी यह प्लान आपको हर महीने पैसे बचाएगा और किफायत भी देगा। तो आज ही आप जियो से इस बारे में जानकारी लें और ₹1559 का प्लान से रिचार्ज करा कर हर साल लगभग 1200 से ₹1500 बचाए।