जयपुर में नशे के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बना, नशा मुक्ति का व्यापक अभियान चलेगा

सर्व समाज संयुक्त मोर्चा नशे के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चालू करने जा रहा है जो की एक बैनर तले सब को साथ लेके चलेगा। जयपुर में 22 अप्रैल को बांस की पुलिया पर इसके तहत चाय की दुकानों पर बिक रहे नशे की रोकथाम के लिए वार्ड नंबर 29 अजीज भाई लोहार के कारखाने में हुई मीटिंग में ग्रुप के सभी साथी शामिल हुए। सभी साथियों ने इस मुहिम पर अपने अनुभव साझा किए।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 10 दिनों में वार्ड 26 29 30 के संबंधित थाना गलता गेट प्रभारी जयपुर शहर के पुलिस कमिश्नर, डीजीपी, एसपी, एसओजी, इलाके के विधायक रफीक खान व विधायक आमीन कागजी की एक सयुक्त मीटिंग स्थान तय करके रखी जाएगी और प्रशासन के सहयोग द्वारा इन सभी चाय की दुकानों को समय सीमा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने और बंद करने के आदेश पारित करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  चुनाव 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को होगा मतदान, जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास और मंजू शर्मा के बीच मुकाबला

मीटिंग में सभी पार्षदों द्वारा ये भी तय किया गया की जो भी दुकान संचालक गाइडलाइन की अनुसार नहीं रहेगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। नशे जैसी बुराई को रोकने के लिए ग्रुप और समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी अब्दुल हमीद अध्यक्ष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवम शेख खलील जावेद सेठी डिप्टी मेयर ने दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *