राजस्थान बजट 2024: सौर ऊर्जा से बिजली मुफ्त, महिला-बुजुर्गों को तोहफा और शिक्षा पर बड़े ऐलान

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज विधानसभा बजट पेश किया। भजनलाल सरकार बजट में महिला-बुजुर्ग और छात्रों के लिए कई ऐलान किए।

बजट में 70,000 पदों पर भर्तियां करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण देने, जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित करने, ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड देने सहित कई घोषणाएं की गईं।

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में राज्य जहां एक ओर विपरीत वित्तीय स्थिति में आ गया, वहीं दूसरी ओर गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, कुशासन एवं तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के विकास की गति भी मंद हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में राज्य पर कुल ऋण भार दोगुना होकर लगभग 5.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 2.24 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया लेकिन पूंजीगत व्यय केवल 93,577 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री ने डूंगरपुर की महिला लाभार्थी से किया संवाद – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 के वार्षिक वित्तीय विवरण तथा अन्य बजट पत्रों के साथ कुछ अधिसूचनायें जारी की जा रही हैं तथा अनुदान मांगें भी प्रस्तुत की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘चूंकि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण बजट प्रस्तावों पर विधानसभा में चर्चा कराकर 31 मार्च, 2024 से पूर्व वार्षिक बजट पारित कराया जाना संभव नहीं है। अतः मैं, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों के लिए यथा-31 जुलाई, 2024 तक व्यय हेतु लेखानुदान का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही हूं।” यानी वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा।

राजस्थान बजट (लेखानुदान):

500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

जयपुर मेट्रो का सीतापुरा अंबाबाड़ी तक विस्तार की योजना।

5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लगाने की योजना।

25 लाख परिवारों को नल के द्वारा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

70,000 ( सत्तर हजार) पदों पर युवाओं के लिए नई भर्ती की घोषणा।

भर्ती परीक्षाओं के लिए RPSC एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कैलेंडर जारी करेगा।

जयपुर के पास हाइटेक सिटी बनाने की योजना।

ये भी पढ़ें:  100 दिवसीय कार्ययोजना पर चर्चा- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री भजनलाल

300 यूनिट तक बिजली फ्री गरीब बच्चों को kg से pg तक की शिक्षा फ्री। 9 से 12 की छात्राओं के लिए 1000 की सहायता।

लाडो प्रोत्साहन योजना लागू होगी।

गरीब बालिकाओं के जन्म पर एक लाख का बॉन्ड।

सीनियर सिटीजन को रोडवेज बसों में 50% की छूट।

मेडिकल कॉलेज का काम तेज गति से होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा।

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का एलान।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1150 रुपए की गई।

पदोन्नति(डीपीसी) में 2 साल की छूट का प्रावधान।

GPF की सूचना ऑनलाइन की जाएगी।

पारिवारिक पेंशन की सूचना ऑनलाइन की जाएगी।

RGHS में कार्मिकों एवं पेंशनरों को दवाईयों की डिलीवरी योजना प्रारंभ की जाएगी।

गरीबों काे अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का फैसला किया है। इसके लिए राजकीय सहायता प्रति थाली 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए की गई है, इससे 300 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च होंगे।

पूछरी का लौठा,  डीग , गोवर्धन सहित 20 मंदिरों के विकास के लिए 300 करोड़ की योजना।

ये भी पढ़ें:  भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आरक्षण के नियम, पात्रता और लाभ

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 % और अन्य भर्ती भर्ती में महिला आरक्षण 30 % से बढ़ाकर 40% करने की योजना।

राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी को 1000 रुपये।

मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा, ‘जयपुर में 100 करोड़ से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा’, ’50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विशेष मदद दी जाएगी।

‘लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी’, ‘लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% की वृद्धि की जाएगी।मीसाबंदियों को ₹20000 की मासिक पेंशन व ₹4000 चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।

गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड मिलेगा, महिलाओं को पहले प्रसव पर 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपए किया जाएगा, ब्लॉक स्तर पर एक आंगनबाड़ी को आदर्श बनाया जाएगा।

बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सेंटर खुलेंगे, 50 युवाओं को ओलिंपिक के लिए किया जाएगा ट्रेंड होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *