आतंक का जवाब अब निर्णायक होगा – मधुबनी से प्रधानमंत्री की हुंकार

मधुबनी, बिहार (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखा संदेश दिया। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत की आत्मा पर वार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत आतंकियों, उनके हैंडलर्स और उनके समर्थकों को पहचानकर सजा देगा। हम उन्हें धरती के आखिरी छोर तक पीछा करके सज़ा दिलाएंगे।”

उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।”

ये भी पढ़ें:  आमजन को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए पेयजल, विद्युत् आपूर्ति, मानव एवं पशु स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारु रखें – मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद भारत की भावना और आत्मा को कभी झुका नहीं सकता। देश अब पहले से ज्यादा संगठित, सजग और सक्षम है।

सभा में उपस्थित हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों के साथ प्रधानमंत्री के इस संकल्प का समर्थन किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *