अमेरिकी उपराष्ट्रपति का राजस्थान दौरा अब 4 दिन का होगा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगे, जिसकी शुरुआत जयपुर से होगी। जयपुर में रहने के दौरान वे आमेर किले समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

उनके दौरे के दौरान उनकी पत्नी, बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी उनके साथ रहेंगे। 23 अप्रैल को वे आगरा जाएँगे जहाँ वे ताजमहल का दीदार करेंगे और उसी दिन रात को जयपुर वापस लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली और सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *