अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट रोम डायवर्ट, बम धमाके की अफवाह से मचा हड़कंप

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 292 को बीच रास्ते में रोम डायवर्ट कर दिया गया। वजह? एक संभावित सुरक्षा खतरा! अब नाम सुनकर घबराइए मत, क्योंकि बाद में जांच हुई और मामला झूठा निकला।

फ्लाइट में क्या हुआ?बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर में करीब 200 मुसाफिर बैठे थे और सब अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहे थे। तभी अचानक अलर्ट आया और प्लेन को रोम की ओर मोड़ दिया गया। इतालवी वायु सेना के फाइटर जेट्स ने इसे सुरक्षा घेरे में लेकर रोम के लियोनार्डो दा विंची एयरपोर्ट पर उतारा।हड़कंप के बाद क्या हुआ?

लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी टीम आई, पूरी फ्लाइट की अच्छे से तलाशी ली, मुसाफिरों की जांच हुई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। बम धमाके की अफवाह को पूरी तरह से झूठा करार दे दिया गया।

ये भी पढ़ें:  भाजपा में शामिल हुए पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, क्या रही वजह?

यात्रियों को दोबारा सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ा और प्लेन को एक रात रोम में रोक दिया गया, ताकि क्रू को जरूरी आराम मिल सके। अब सबकुछ सेट होने के बाद फ्लाइट नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *