राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत। कई जिलों में भारी वर्षा।

राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने अपना कहर बरपाया है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में अतिवर्षा हुई है, जिसमें अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

बारिश का केंद्र बांसवाड़ा जिले के लोहारिया क्षेत्र में दिखा, जहां 169 मिलीमीटर (लगभग 7 इंच) बारिश दर्ज की गई। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दौसा जिले के बैजूपाड़ा में 145 मिमी, रामगढ़ पचवारा में 142 मिमी और बसवा तथा बांदीकुई में 131 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राज्य की राजधानी जयपुर भी भारी बारिश से प्रभावित हुई, जहां सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे के बीच सबसे तेज बौछार देखने को मिला। शाम 5 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:  राज्य में इंडो-पाक सीमा की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जाए – मुख्य सचिव

इस भारी बारिश के दौर ने कई नदियों को उफान पर लाकर खड़ा कर दिया है और बांधों को खोलना पड़ रहा है। अजमेर के फॉयसागर झील में बढ़ते जल स्तर ने रिटेनिंग वॉल में तीन जगह रिसाव पैदा कर दिया, जिसके बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को देर रात मोर्चा संभालना पड़ा।

मानसून के इस उद्वेग के बाद, अधिकारी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *