राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की तरफ से मानसरोवर में वृक्षा रोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

जयपुर। आज प्रातः यहां मानसरोवर वार्ड 74 के सेंट्रल पार्क में राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की ओर से वृक्षा रोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें में स्थानीय संस्था कृष्णा सरोवर वेलफेयर सोसाइटी ने पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गौड, श्री मदन सिंह माकड़ी अध्यक्ष सोसाइटी, पार्षद श्री सुनील सिंहगानिया और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राधेश्याम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए और प्रत्येक परिवार से एक पौधा गोद लेकर उसे बड़ा करने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका सी ए श्री सुशील शर्मा सचिव सोसाइटी ने निभाई। सुशील जी की तरफ से सभी आगंतुक महिला पुरुषों को ठंडी छाछ राबड़ी, स्वल्पाहार और परशुराम जी के दुपट्टे ओढ़ा कर स्वागत किया गया। उक्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने दी है।

ये भी पढ़ें:  सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान: तीसरे चरण में 45.55 लाख बच्चों ने ‘गुड टच-बैड टच’ का पाठ दोहराया, ‘नो-गो-टेल’ थ्योरी से बच्चों ने सीखे असुरक्षित स्पर्श से बचाव के गुर

कार्यक्रम में श्री एन के मिश्रा, श्री सुंदर सिंह, श्री निखिल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की वार्ड अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती संतोष मिश्रा, श्रीमती अनीता शर्मा सहित क्षेत्र के लभाग 150 महिला, पुरुष, युवक युवतियां और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे और छाछ राबड़ी का आनंद लेकर वृक्षा रोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *