बिजली पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

जयपुर। यहां विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 एवं 36 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 39 के अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह पवार, पार्षद प्रत्याशी श्री हिम्मत सिंह खाचरियावास, वार्ड नंबर 36 के अध्यक्ष श्री बी सी चौधरी, पार्षद प्रत्याशी श्री अजय सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र की बिजली ऐवम पानी समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कालवाड़ रोड, मनोहर पैलेस के सामने प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती मंजू शर्मा, श्री गिरिराज गर्ग, श्री नरेंद्र वशिष्ठ, श्री हरेंद्र पाल सिंह जादौन, श्री मनोज अमन, श्री इमरान छोटी बेरी, के अतिरिक्त कांग्रेस के सीनियर कार्यकर्ता श्री हवा सिंह बुगालिया,श्री राम सहाय सैनी, श्री मनोज शर्मा, श्री बी एल वर्मा, श्री रोहिताश यादव, श्री महावीर चौहान, श्री लाल बिहारी,श्री प्रदीप महेश्वरी, श्री कैलाश तिवारी, श्री मुकेश खुड़ीया, श्री प्रकाश मादेका, श्री श्रवण डीडल, श्री कपिल कुमावत, श्रीबलराम यादव के अतिरिक्त अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। सुबह लगभग 9.00 बजे आधा घंटे तक सरकार के विद्युत एवं जलदाय मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। सरकार के उक्त मंत्रियों के जनता के प्रति व्यवहार एवं वर्ताव की खुले मंच से निंदा की गई।

ये भी पढ़ें:  जयपुर में नशे के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बना, नशा मुक्ति का व्यापक अभियान चलेगा

ज्ञात रहे, पिछले 1 महीने से झोटवाड़ा क्षेत्र में जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, और विभाग को वार्ड के पदाधिकारियों द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी समस्या जस की तस् बनी हुई है। यही हाल बिजली का है क्षेत्र में रोजाना बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जिस कारण क्षेत्र की जनता गर्मी में बेहाल हो रही है। विरुद्ध प्रदर्शन के अंत में विद्युत मंत्री एवं जलदाय मंत्री के पुतले जलाए गए। इस विरोध प्रदर्शन को आम जनता का पूरा सहयोग मिला।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *