राजस्थान ब्राह्मण महासभा की 40 जिला इकाइयों में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया

यद्यपि राजस्थान में तीव्र गर्मी और हीट वेव चल रही है फिर भी राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसरी चंद शर्मा के निर्देश पर महासभा की 40 जिला इकाइयों में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। प्रदेश के हजारों हजारों ब्राह्मण बंधुओं बहिनों ने प्रदेश में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव शानदार और जानदार तरीके से आयोजन किया।

परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रमों की पूर्णता कल शाम विद्याधर नगर जयपुर में परशुराम सर्कल पर महा आरती के साथ सम्पन्न हो गई। महा आरती में विधायक प्रशांत शर्मा, अनिल शर्मा, जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, आदि कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ: जयपुर महानगर वार्ड 95 की कार्यकारिणी गठित

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा, प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा और महिला अध्यक्ष अरुणा गौड़ ने महासभा के सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और विशेषकर महिला शक्ति को अपना बड़ा संख्याबल और एकजुटता दिखाने के लिए बधाई दी हैं।

उक्त जानकारी देते हुए महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने बताया कि कल शाम महासभा गेट पर परशुराम जी की वंदना और दिवंगत पुरोधा स्व. पंडित भंवरलाल शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ एक विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमे हाथी, घोड़े, पालकी के साथ बैंड की धुन पर महिलाये नृत्य करती हुई चल रही थी और पूरी हाथ में ध्वज लिए परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

ये भी पढ़ें:  लहरिया उत्सव में आएंगी सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सीमा जोशी

खासकर महिला प्रकोष्ठ की बहिनों की उपस्थिति जयपुर सहित सभी जिलों में दमदार रही। आज ही के दिन सुबह परशुराम परसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *