परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम और शोभा यात्राएं

श्री परशुराम जी भगवान जन्मोत्सव कल 10 मई को बनाया जायेगा। राजस्थान के अग्रणी ब्राह्मण संगठन राजस्थान ब्राह्मण महासभा व उसकी विभिन्न जिला इकाइयां इस उपलक्ष में कार्यकर्म और शोभा यात्राओं का आयोजन कर रही है जो की आने वाले दिनों तक चलेंगे।

श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री परशुराम भवन राजस्थान ब्राह्मण महासभा सेक्टर 4 विद्याधर नगर से श्री परशुराम शोभायात्रा 12 मई रविवार को 5:00 बजे सायँ प्रस्थान करेगी। ओम प्रकाश चोटिया, राज्य उपाध्यक्ष ने सभी बंधु इष्ट मित्र महिलाएं मातृशक्ति व सभी से 5:00 बजे श्री परशुराम भवन परिसर में पधारने और शोभा यात्रा को सफल बनाने का निवेदन किया। यही दिन में 9:00 बजे से रक्तदान शिविर है, रक्तदान शिविर को भी सफल बनाएं ऐसा उन्होंने कहा।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा इकाई डीडवाना के तत्वाधान में भगवान परशुराम जन्म दिवस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज डीडवाना कुचामन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जी शर्मा को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इकाई अध्यक्ष अशोक जी गोड़, इकाई महामन्त्री कैलाश सिवाल, युवा साथी बजरंग शर्मा बालिया और ब्रह्मदेव शर्मा प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ जयपुर महानगर 106 और 107 की वार्ड कार्यकारिणी बनी

दिनांक 10 /5/2024 को प्रातः 9 बजे गुलाब विहार श्योपुर रोड प्रताप नगर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । इकाई ने सभी से आग्रह किया की वे अपने परिवार जनों इष्टमित्रों सहीत भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। समाज जनों की उपस्थिति समाज को गौरव प्रदान करेगी, लोग अपने इष्टमित्रों एवं परिवार सहित भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर अक्षय पुण्य को प्राप्त करें।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जैसलमेर ने भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा है। 10 मई को सुंदरकांड का आयोजन, स्थान – श्री परशुराम धाम, समय – शाम 7 बजे, प्रभारी – श्री रामचन्द्र गोपा व श्री आर सी व्यास। 11 मई को मंहेदी प्रतियोगिता रखी गई है। स्थान – गीता आश्रम, समय- प्रातः 11 बजे, प्रभारी – श्रीमती वंदना जगाणी श्रीमती पुष्पा गज्जा व श्रीमती ज्योत्स्ना कल्ला। 11 मई को ही वाहन रैली है। स्थान – श्री परशुराम चौक से श्री परशुराम धाम, समय- शाम 4 बजे, प्रभारी – श्री जयंत व्यास श्री ग्वालदास छंगाणी श्री महेश शर्मा। 12 मई को फिर भव्य शोभा यात्रा है। समय- प्रातः 9 बजे से, स्थान – गीता आश्रम से श्री परशुराम धाम, प्रभारी – समस्त विप्र बंधु कमलेश छंगाणी जैसलमेर प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा।

ये भी पढ़ें:  दोनों सी पी जोशियों को भारी बहुमत से जिताएं: केसरी चंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की अपील

भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा हेतु परशुराम वाटिका में भोजशाला की तैयारी।

वही चुरू में कल दिनाक 10 तारीख को भगवान श्री परशुराम जन्मोतस्व पर सुबह 8 बजे परशुराम नगर स्थित भगवान परशुराम जी की पुजा अर्चना कि जावेगी। शाम को 4 बजे राम मन्दीर चुरू से शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो गड चोराहे सें परशुराम भवन में पुजा करके बद्रीनारायण मन्दीर तक जावेगी। महासभा ने सब सनातन प्रेमियो सें निवेदन किया है कि कार्यक्रमो में ज्यादा सें ज्यादा पहुंचकर शोभा बढावे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *