विश्व पुस्तक दिवस और पुस्तकों से दूरी बनाती युवा पीढ़ी

विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल को मनाया गया पर लेखकों, पुराने पाठकों और प्रकाशकों में एक चिंता भी देखने को मिली। हमें किताबे जानकारी और कहानियों के जादुई संसार की याद दिलाती है. मगर आज देखने वाली बात ये है कि युवा पीढ़ी और बच्चे किताबों से दूर होते जा रहे हैं. पहले के दिनों में बच्चे किताबों की दुकानों पर घंटों बिताते थे, कहानियों में खो जाते थे. नई कहानियों की किताबो और चाहे कॉमिक्स ही क्यों न हो, के लिए जिद करते थे. अब उनका ध्यान मोबाइल और टैबलेट की स्क्रीन पर टिका रहता है. जहां उन्हें छोटे वीडियो क्लिप्स और फास्ट फॉरवर्ड की आदत लग चुकी है. किताबें उन्हें धीमी और उबाऊ लगती हैं.

ये भी पढ़ें:  एएसआई रिपोर्ट में ज्ञानवापी मंदिर साबित

इसका ये मतलब नहीं है कि पढ़ने का चलन पूरी तरह खत्म हो गया है. दरअसल, डिजिटल दुनिया में भी इसकी वापसी हो रही है. ऑडियोबुक और ई-बुक्स का चलन बढ़ रहा है. हालांकि, ये एक अलग अनुभव देते हैं. किताबों को छूने, उनके पन्नों को पलटने का अपना ही मजा है. लेकिन किताबें सिर्फ मनोरंजन से कहीं ज्यादा हैं. पढ़ना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. किताबें पढ़ने से तनाव कम होता है, फोकस बढ़ता है, याददाश्त तेज होती है और हमारी सोचने-समझने की क्षमता विकसित होती है. एक दिलचस्प अध्ययन में पाया गया कि सिर्फ छह मिनट पढ़ने से भी तनाव का स्तर काफी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें:  आदिवासी महिलाएं मुफ्त साड़ी नहीं काम चाहती हैं

खुशखबरी ये है कि हिंदी साहित्य में नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं. युवा लेखक नई कहानियां लिख रहे हैं, पाठकों को रोमांचित कर रहे हैं. ये तारीफ की बात है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2023 में ही लगभग 80,000 नई हिंदी किताबें प्रकाशित हुई थीं. साथ ही, ई-बुक्स और ऑडियोबुक का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले चार सालों में भारतीय डिजिटल प्रकाशन बाजार का आकार दोगुना हो सकता है.

लेकिन फिर भी, किताबों को बढ़ावा देने के लिए और भी बहुत कुछ किया जा सकता है. स्कूलों में पुस्तकालयों को आधुनिक बनाया जाना चाहिए. बच्चों को उनकी पसंद की किताबें उपलब्ध कराई जाएं. उन्हें किताबों की दुकानों पर ले जाया जाए, कहानी सुनने के सत्र आयोजित किए जाएं. अभिभावकों को भी बच्चों के साथ किताबें पढ़ने के लिए समय निकालना चाहिए. बच्चो को उनकी पसंद की किताब को होमवर्क के रूप में पढ़ने को दी जा सकती है फिर उनसे उसके बारे में रोचक जानकारी साझा करने को कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:  कर्नाटक के यौन शोषण कांड में मौन क्यों हैं ज्यादातर महिला नेता और पत्रकार?

अगर हम सब मिलकर प्रयास करें तो किताबों को फिर से युवाओं के हाथों में ला सकते हैं. आइए, विश्व पुस्तक दिवस को सिर्फ एक दिन का उत्सव न बनाएं, बल्कि इसे किताबों के प्रेम को जगाने का अभियान बनाएं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *