21 से 25 मार्च तक सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 21 से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

  1. आधिकारिक वेबसाइट: exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
  2. लिंक पर क्लिक करें: “CUET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन क्रेडेंशियल: आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें।
  4. सबमिट करें: सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. डाउनलोड करें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन अपने साथ लाएं।
ये भी पढ़ें:  भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आरक्षण के नियम, पात्रता और लाभ

CUET PG 2025 परीक्षा विवरण:

  • परीक्षा का आयोजन: कुल 43 शिफ्टों में, 157 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में होगी।
  • परीक्षा की शिफ्ट:
    • सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक
    • दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक
    • शाम 4:00 से 5:30 बजे तक

रजिस्ट्रेशन और परीक्षा पैटर्न:

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जनवरी से 8 फरवरी तक चली थी।
  • इस वर्ष CUET PG 2025 के लिए 4,12,024 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

CUET PG के लिए परीक्षा में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सभी शर्तों का पालन करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *